Sawai Madhopur News: मलारना डूंगर उपखंड के गंभीरा गांव में बुधवार रात बारातियों के द्वारा सड़क किनारे चलाए गए पटाखे से निकली चिंगारी ने गांव में तांडव मचा दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटाखे की चिंगारी से लगी आग की तेज लपटों को देखकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को आगजनी की सूचना दी जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


यह भी पढ़ें- किसान को दुखी नहीं देख पाई गाय, पास आकर प्यार से लगाया गले, इमोशनल Video वायरल


 


भाडौती चौकी इंचार्ज रूपसिंह बैरवा ने बताया कि गंभीरा गांव के गोज्यारी रोड पर बारातियों के द्वारा सड़क किनारे पटाखा चला दिया. इस दौरान पटाखे से निकली चिंगारी से आसपास रखें ईंधन ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की तांडव इतना बढ़ गया कि आग ने कब्रिस्तान सहित चरागाह भूमि में रखे ईंधन सहित ग्रामीणों के बाड़ों को अपने आगोश में ले लिया. 


2 घंटे के बाद बुझाई जा सकी आग
ग्रामीणों ने भी ट्यूबवेल से मोटर चलाकर अपने स्तर पर आग बुझाने के काफी प्रयास किया. मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना के बाद सवाई माधोपुर से दमकल भी मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय ग्रामीण पुलिस और दमकल कर्मियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 


ईंधन के अलावा किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं 
गनीमत रही जिस वक्त आग की तेज लपटें उठ रही थी, उस वक्त हवा बंद थी. जिसके चलते गांव में आग नहीं फैल पाई. बहरहाल आगजनी में ग्रामीणों के बाड़ों में रखे ईंधन के अलावा किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.


पढ़ें सवाई माधोपुर की यह भी खबर


भाई ने ही नाबालिग बहन को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार


Bamanwas, Sawai Madhopur News: बहन भाई के रिश्ते को शर्मसार करने वाला कलयुगी भाई आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बौंली थाना पुलिस ने अपनी ही नाबालिग बहन का अपहरण कर दुष्कर्म करने के प्रकरण में कार्रवाई को अंजाम दिया है. 


यह भी पढ़ें- भयंकर तूफान उड़ा ले गया रेस्टोरेंट की छत, बचाने गए लोग भी उड़ गए, देखें शॉकिंग Video


 


प्रकरण में बौली थाना पुलिस ने आरोपी पीड़िता के बुआ के बेटे रामस्वरूप को गिरफ्तार किया. कार्रवाई सवाई माधोपुर में अंजाम दी गई. बौंली थानाधिकारी हरवंत सिंह रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च 2023 को बौंली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी पुत्री के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी. पीड़ित पिता ने चौथ का बरवाड़ा के बन्देडिया निवासी रामस्वरूप पुत्र लड्डू मीणा पर अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया था, जिसके बाद बौली थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी को 2 दिन बाद दस्तयाब कर लिया था.