सवाईमाधोपुर: नाबालिग का अपहरण कर किराए के कमरे में हुआ गैंगरेप
Bamanwas, Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Bamanwas, Sawai Madhopur News: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस लगातार एक्शन में है. पुलिस थाना बौंली के साथ ही सीओ कार्यालय बौंली द्वारा भी लगातार गिरफ्तारियां अंजाम दी जा रही है.
सीओ मीना मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप करने के प्रकरण में अंतिम आरापी नितेश पुत्र श्रीराम मीणा निवासी जटलाव को आज जटलाव गांव से गिरफ्तार किया है. प्रकरण में दो आरोपियों मुंशीलाल पुत्र रामप्रसाद मीणा निवासी जटलाव व राजमल उर्फ राजू पुत्र चतरू लाल मीणा निवासी जटलाव को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ेंः झुंझुनूं: ग्राम सहकारी समिति में गड़बड़ी, व्यवस्थापक पर लाखों का लोन उठाने का आरोप
पुलिस उपाधीक्षक मीना मीणा ने बताया कि 28 जून 2023 को बौंली थाना पर एक किशोरी के अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. प्रकरण में चार मुख्य आरोपी थे. थाना क्षेत्र के एक गांव से पीड़िता को अगवा कर बौंली के खिरखड़ी रोड स्थित एक किराए के कमरे में वारदात को अंजाम दिया गया था.
प्रकरण में बाबूलाल मीणा निवासी खिरखड़ी को पूर्व में 1 जुलाई को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, प्रकरण में तीन मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम भी घोषित था, जिनमें दो आरोपियों को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ेंः मंत्री ममता भूपेश को उनके ही गढ़ सिकराय में ही दिखाए काले झंडे, कहा- ममता भगाओ सिकराय बचाओ
सीओ मीना मीणा ने विशेष टीम का गठन कर आज आरोपी नितेश को जटलाव से गिरफ्तार किया. गठित टीम में कांस्टेबल मोनूराम, सियाराम व मुकेश गुर्जर शामिल थे.