दुर्गा माता मंदिर में चोरी करने से पहले धोक लगाकर चोर ने मांगी माफी और फिर दिया घटना को अंजाम
दुर्गा माता मंदिर से जेवरात चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. जेवरात चुराने और खरीदने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गई है.
Sawai Madhopur: मलारना चौड़ दुर्गा माता मंदिर में 15 मार्च को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज 8 दिन में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पर्दाफाश कर दिया. मंदिर से सोने के जेवरात चुराने वाले आरोपी विनोद जंगम उर्फ बन्नू पुत्र सेडूराम निवासी लालसोट को पूछताछ के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही पर मंदिर से चोरी किए गए सोने के जेवरात खरीदने वाले एक सुनार कैलाश सोनी को लालसोट से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की नथ को पुलिस ने बरामद किया.
थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि 15 मार्च को मलारना चौड़ दुर्गा माता मंदिर में दिनदहाड़े दो शातिर नकाबपोश बदमाशों के द्वारा अजीबोंगरीब तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. बदमाशों के द्वारा मंदिर के आसपास पहले रैकी की गई उसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों में से एक बदमाश मंदिर में घुसा जहां चोरी करने से पहले माता के धोक लगाकर आरोपी विनोद जंगम उर्फ बन्नू पुत्र सेडूराम निवासी लालसोट के द्वारा माफी मांगी गई उसके बाद माता के मंदिर से सोने का नथ चोरी की घटना को अंजाम दिया. मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त था.
मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन पर थाना अधिकारी राजकुमार मीणा के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल तेजराम, राजमल आदि की टीम गठित कर आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की. जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू की. इस दौरान आरोपी विनोद को पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए सख्ती से पूछताछ शुरू की तब आरोपी ने चोरी का राज उगल दिया. फिलहाल घटना में लिफ्ट एक अन्य आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-
Jhunjhunu: मेन बाजार से शिवालय तक बनेगी सड़क, बैकफुट पर चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी
Sri Ganganagar: 25 मार्च से 15 अप्रैल तक प्रस्तावित नहर बंदी, पेयजल संकट आने पर निपटने की कवायद शुरू