Sri Ganganagar: 25 मार्च से 15 अप्रैल तक प्रस्तावित नहर बंदी के चलते पेयजल संकट आने पर इससे निपटने की कवायद शुरू कर दी गई है.
Trending Photos
Sri Ganganagar: गजसिंहपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग ने नहर बंदी के चलते हालात न बिगड़े इसे लेकर कस्बे की पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के लिए कवायद शुरु कर दी है. गर्मी में भी व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिये आवश्यक तैयारी की जा रही है. गौरतलब है की 25 मार्च से 15 अप्रैल तक नहर बंदी प्रस्तावित है.नहर बंदी में पेयजल व्यवस्था में कोई दिक्कत न हो इसके लिए विभाग द्वारा वाटर टैंक भर लिए गए हैं.
विभाग परिसर में फिलहाल तीन बड़े वॉटर टैंक है जिन्हें लबालब कर लिया गया है,जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता भंवरलाल ने जानकारी दी और बताया कि बंदी को मध्य नजर रखते हुए विभाग द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. जिससे बंदी में पेयजल व्यवस्था की आपूर्ति सामान्य बनी रहे. वहीं कनिष्ठ अभियंता भंवरलाल ने बताया कि करीबन 71 लाख बजट राशि से जलदाय विभाग के चारों ओर चारदीवारी की मरम्मत,फिल्टर की मरम्मत और कस्बे में आवश्यक स्थलों पर पाइपलाइन डालने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. फिल्टर को साफ किया जा रहा है.
इसके साथ ही इलाका वासियों को मासमुक्त पानी पीने से छूटकारा भी मिलेगा,कनिष्ठ अभियंता भंवर लाल ने यह भी बताया कि जलदाय विभाग की पूर्ण रूप से काया पलट के लिए करीबन पांच करोड़ रुपए बजट राशि स्वीकृत करने का प्रपोजल अंतिम चरण में है. जल्द ही गजसिंहपुर विभाग की डिग्गीयों की सफाई,बड़ी टंकियों का निर्माण,नया फिल्टर व आधुनिक सयंत्र लगाने के लिए पौने पांच करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत होने के बाद ही आने वाले कुछ महीनों में इस योजना पर काम शुरू होगा.
जल एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता भंवर लाल ने कहा कस्बे में गर्मियों के दिनों में जल आपूर्ति में कोई दिक्कत न आए इसी लेकर गर्मियों में पेयजल की व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. विभाग के दोनों ट्यूबवेल दुरुस्त किए जा रहें हैं.
अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार, आरोपी 5158 गैंग के सक्रिय सदस्य