Rajasthan News: सवाई माधोपुर जिले में खंडार तहसील क्षेत्र से बहने वाली चम्बल नदी पर बनी झरेल के बालाजी पुलिया से सवाई माधोपुर सहित खंडार क्षेत्र के व्यापारियों किसानों मुसाफिरों के लिए कोटा, खातौली, बारां, मांगरोल झालावाड़ जाने के लिए सुगम रास्ता है जो बरसात शुरू होने और चम्बल नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ बंद हो जाता है. वर्तमान में पानी का स्तर सामान्य ही चुका है और जगह जगह क्षतिग्रस्त पुलिया पर पेचवर्क कार्य किया जा रहा है. आगामी 25 अक्टूबर तक पुलिया से आवागमन सुचारू कर दिया जाएगा, जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों की मिल सकेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


खंडार क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाली की राजस्व सीमा से बहने वाली चंबल नदी कोटा और सवाई माधोपुर जिले की सीमा का निर्धारण करती है. वहीं, चंबल नदी पर बनी झरेल के बालाजी पुलिया दोनों जिलों की सीमाओं को जोड़ती है. वर्तमान में धान की तैयार फसल को बेचने के लिए किसान, व्यापारियों को कोटा पहुँचने के लिए बूंदी, होकर जाना पड़ता है, जिससे किसानों व्यापारियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. 



वहीं खातौली, मांगरोल, बारां जाने के लिए भी मुसाफिरों को मध्यप्रदेश से होकर जाना पड़ता है और अधिक दूरी के साथ साथ समय का नुकसान उठाना पड़ता है. झरेल के बालाजी पुलिया शुरू होने से व्यापारियों, किसानों को सुगम रास्ता उपलब्ध हो सकेगा ओर कम समय कम दूरी तय करनी पड़ेगी. 



ये भी पढ़ें- Alwar News: आईजी अजय पाल लांबा ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!