Sawai Madhopur News: थनेरा गांव में 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत, कमरे में फंदे से झूलता मिला शव
Thanera News: सवाईमाधोपुर जिले के मित्रपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 28 वर्षीय युवक का शव उसी के घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Sawai Madhopur News: राजस्थान स्थित सवाई माधोपुर जिले के मित्रपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मंगलवार करीब 4:00 बजे थनेरा गांव में 28 वर्षीय युवक का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. इसके बाद मित्रपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद शव को सीएचसी बौंली की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, घटना की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ.
स्थानीय लोगों से पुलिस को मिली सूचना
थाना के हेड कांस्टेबल गणेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के थनेरा गांव के लोगों ने सूचना दी थी की 28 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका हुआ है, जिसके बाद मित्रपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. एसएचओ नरगिस ने बताया कि तकरीबन 3:00 बजे मृतक लड्डू लाल पुत्र स्वर्गीय मन्नालाल की पत्नी पूजा जब आंगनबाड़ी से पोषाहार लेकर घर पहुंची, तो कमरे में उसने अपने पति को फंदे से लटका हुआ देखा. फिर आसपास के लोगों को बुलाया, जिन्होंने मित्रपुरा थाना पर मामले की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया.
घटना की वजह का पता लगाने के प्रयास में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौली लाया गया, जहां चिकित्सकों ने लड्डू लाल की मौत की औपचारिक पुष्टि की. पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी और शव को सीएचसी बौंली की मोर्चरी में रखवाया. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक लड्डू लाल के पिता का देहांत लगभग 25 वर्ष पूर्व में हो चुका था. वहीं, 15 वर्ष पूर्व उसकी मां का भी देहांत हो गया था. मृतक के तीनों भाई बाहर मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं. वहीं, लड्डू लाल गांव में ही खेती मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाता था. मृतक के दो पुत्री और एक पुत्र हैं. प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या का माना जा रहा है. हालांकि, मामले की औपचारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है. बहरहाल पुलिस घटना के कारणों की तह तक जाने के प्रयास में जुटी हुई है. वहीं, परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- विधानसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे CM भजनलाल शर्मा, ना पर्ची की ना खर्ची की…है ये