सवाईमाधोपुर पुलिस एक्शन मोड में, ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत दो आरोपि गिरफ्तार
Sawai Madhopur News: फरार एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस लगातार एक्शन में. ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत दो आरोपि गिरफ्तार.
Sawai Madhopur News: विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए राजस्थान के जिला सवाईमाधोपुर में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़े: जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में हुई दुर्घटना, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
पूरी खबर
फरार एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस लगातार एक्शन में है. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में बौली थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग प्रकरणों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को एसएचओ हरलाल मीणा के नेतृत्व में बसवा एवं गोठड़ा गांव में अंजाम दी गई.
अवैध बजरी परिवहन चालक गिरफ्तार
एसएचओ हरलाल मीणा ने बताया कि 18 अक्टूबर 2023 को बौंली थाना क्षेत्र के बड़ागांव में अवैध बजरी परिवहन कर रहे एक पिकअप चालक को गिरफ्तार कर पिकअप को जप्त किया गया था. एएसआई रूप सिंह ने बौली थाना पर एमएमडीआर एक्ट के तहत वाहन मालिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया था. प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी विश्राम पुत्र हंसराज माली निवासी बसवा को आज बौली थाना पुलिस ने बसवा गांव से गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़े: मतदान प्रक्रिया के लिए चूरू में लगे माइक्रो आब्जर्वर, चुनाव आयोग ने दिए दिशा निर्देश
अन्य मामले में गिरफ्तारी
इसके साथ ही एक अन्य मामले में बौंली थाना पर हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र ने 3 जनवरी 2023 को अवैध शराब तस्करी को लेकर प्रकरण दर्ज करवाया था. थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी धर्मराज पुत्र भंवरलाल रेगर निवासी जटावती को आज गोठड़ा गांव से गिरफ्तार किया है.
ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत गिरफ्तारी
एसएचओ हरलाल मीणा ने बताया कि ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत फरार एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत थाना पुलिस की अलग-अलग टीमें क्षेत्र में दबिश देकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस टीम द्वारा उक्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.