Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर में मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर मुंसिफ कोर्ट खोलने की मांग को लेकर युवाओं ने किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ. युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अकरम बुनियाद के नेतृत्व में अभिभाषक संघ व ग्रामीणों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान का आगाज तहसील कार्यालय परिसर से किया गया. इस दौरान उपखंड मुख्यालय पर मुंसिफ कोर्ट खोलने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुंसिफ कोर्ट खोलने की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अकरम बुनियाद ने बताया कि मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर मुंसिफ कोर्ट खोलने की मांग पिछले 10 साल से चली आ रही है. मलारना डूंगर सिविल न्यायालय के सभी मापदंड पूरे कर रहा है. वर्तमान में मलारना डूंगर क्षेत्र के लोगों को मुंसिफ कोर्ट संबंधित कार्य के लिए 40 किलोमीटर दूर बौंली न्यायालय में जाना पड़ता है. युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव अकरम बुनियाद ने बताया कि बौंली मुंसिफ कोर्ट एसीजेएम न्यायालय में क्रमोन्नत हो गया. ऐसे में मलारना डूंगर में मुंसिफ कोर्ट खोले जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुंसिफ कोर्ट खोलने की मांग को लेकर उपखंड के सभी गांव ढाणियों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार से आगामी बजट में मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर मुंसिफ कोर्ट खोलने की मांग की जाएगी.


Reporter - Arvind Singh


खबरें और भी हैं...


गहलोत ने दिया बड़ा संकेत, OBC आरक्षण पर कल हो जाएगा फैसला, साथ ही कही ये बड़ी बात


Bharatpur News: नगर निगम में महापौर की बहन का प्रदर्शन, प्रशासन-पार्षद पर लगाए आरोप


पायलट के बढ़ते कद से जिनको दिक्कत, उनके इशारे पर धमकी दे रहे गुर्जर नेता बैंसला -मंत्री गुढ़ा