Sawai Madhopur News: भारी बारिश से सड़के बनी दरिया, पिछले 48 घंटो में गिरा 6 इंच से अधिक पानी
Khandar, Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में हो रहीं भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है.भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है. दूसरी तरफ अच्छी बारिश होने से खंडार क्षेत्र के 25 गांवों की लाइफ लाइन मानसरोवर बांध भर गया.
Khandar, Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में हो रहीं भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. क्षेत्र से गुजर रहें सवाई माधोपुर श्योपुर मार्ग NH-552 भारी बारिश के चलते जगह जगह जलमग्न हो चुका है.
वहीं, मुख्य मार्ग पर कुशालीपुरा, जैतपुर, बहरावंडा खुर्द में सड़क करीब 3-4 फीट पानी भरा हुआ है, जिससे दुपहिया-चौपहिया वाहनों चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः 2 साल का होता है इस जानवर का गर्भकाल, सिर्फ इतने बच्चों के बन पाते हैं मम्मी-पापा
उपखण्ड क्षेत्र में भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है. दूसरी तरफ अच्छी बारिश होने से खंडार क्षेत्र के 25 गांवों की लाइफ लाइन मानसरोवर बांध भर गया और बांध की डाउन स्ट्रीम दीवार से करीब 1 इंच की चादर चल रही है. तेज बारिश के चलते खंडार तहसील मुख्यालय से कहीं गांवों का संपर्क कट गया है. कई गांव पानी से घिर गए है. रास्ते अवरुद्ध होने से लोग गांवों में कैद हो गए हैं. लगातार तेज बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, विगत 48 घंटों में खंडार तहसील मुख्यालय पर 6 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं, आगामी 2 से 3 दिन बारिश की यही स्थिति रहने की संभावना जताई है. लगातार बारिश से क्षेत्र के छोटे बड़े तालाब, एनीकट और क्षेत्र की लाइफलाइन बोदल गांव के निकट रणथंभौर अभ्यारण्य की सीमा में स्थित मानसरोवर बांध एवं खंडार के निकट गिलाइसागर बांध पूरी तरह भर चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः खाटू श्याम बाबा ने शीश का दान कहां दिया था? चुलकाना, सीसवाल या फिर सिसला धाम
बांधों के भरने से किसानो में खुशी की लहर है. वहीं, रणथंभौर अभ्यारण्य में हुई भारी बारिश से बरसाती नाले पूरे बेग से ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं. पानी नालों से निकलकर जगह-जगह सड़कों पर बह रहा है, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित है.
लगातार भारी बारिश के चलते उपखंड मुख्यालय सहित भराव क्षेत्र की कही कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. लोग घरों से पानी निकालने की जुगत में लगे नजर आए.