सवाई माधोपुर: ससुराल वालों से जान का खतरा बता टावर पर चढ़ा युवक, 3 घंटे समझाया तब जाकर उतरा नीचे
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के सांगरवासा गांव में 24 वर्षीय युवक के निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ने से इलाके में हड़कंप मच गया.
Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के सांगरवासा गांव में 24 वर्षीय युवक के निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ने से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक के टावर पर चढ़ने की खबर सुनते ही आस-पास से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे.
वहीं घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी. सूचना के बाद एसडीएम किशन मुरारी मीणा, थाना अधिकारी राजकुमार मीणा, तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और टावर पर चढ़े शख्स को समझाइश कर नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन टावर पर चढ़ा शख्स पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बात मानने को राजी नहीं हुआ.
एसडीएम किशन मुरारी मीणा ने बताया कि सांगरवासा निवासी 24 वर्षीय युवक जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र रामजीलाल ससुराल वालों से अपनी जान को खतरा बताते हुए निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़े शख्स को नीचे उतारने के लिए मोबाइल फोन से वार्ता की गई लेकिन टावर पर चढ़ा शख्स अपनी जान को खतरा बताते हुए ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग करता रहा.
यह भी पढ़ें - CM अशोक गहलोत का बड़ा सियासी बयान, 'तर्क से परे हैं मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते'
एसडीएम ने बताया कि युवक का दिमागी संतुलन भी खराब बताया जा रहा है. युवक के टावर पर चढ़ने का कारण पारिवारिक कलह और दिमागी संतुलन खराब बताया जा रहा है. करीब 3 घंटे के बाद टावर पर चढ़े युवक को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद समझाइश कर नीचे उतारा. फिलहाल पुलिस ने टावर पर चढ़े शख्स को पाबंद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
Reporter: Arvind Singh
खबरें और भी हैं...
राजस्थान: रात में गिरते तापमान से सर्दी का होने लगा अहसास, दिन में गर्मी का सितम जारी
धस रही जमीन, दरक रहीं दीवारें..अपने ही घर की छत के नीचे हर वक्त मौत का खतरा!