Sawai madhopur: सवाईमाधोपुर के बौंली क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी परिवहन पर एक्शन जारी है. कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एपी सिंह व बौंली पुलिस मौजूद रही. संवेदनशीलता के चलते अतिरिक्त पुलिस बल व आरएसी भी मौके पर बुलाई गई. खनन विभाग के अधिकारी एपी सिंह के मुताबिक क्षेत्र में बनास नदी से सटे हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगातार बजरी परिवहन की शिकायतें मिल रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, क्षेत्र में पुलिस द्वारा भी लगातार कार्यवाही की जा रही थी. परिवहन को रोकने के लिए नाके भी बनाए गए थे।लेकिन क्षेत्र में बजरी के बड़े-बड़े स्टोक्स की सूचना थी.सूचना पर खनन विभाग व पुलिस टीमें बहनोली गांव पहुंचे और पूरे क्षेत्र से लगभग 30 हजार टन अवैध बजरी स्टॉक जमींदोज किए.


गौरतलब है कि कल बौंली के देवनगर,बड़ागांव,हिंदूपुरा, जटावती आदि स्थानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 25 हजार टन बजरी स्टॉक जमींदोज किए गए थे.दरअसल एनजीटी के आदेश अनुसार जब्त बजरी को नदी क्षेत्र में ही रिचार्ज किए जाने का नियम है.लेकिन संसाधनों के अभाव में खनन विभाग की टीम द्वारा जप्त किए गए सभी स्टोक्स मौके पर ही खुर्द बुर्द किए गए.


खनन विभाग की टीम,बौंली थाना पुलिस व आर ए सी के जवानों की मौजूदगी में जेसीबी व अन्य संसाधनों की सहायता से जब्त बजरी के सभी बड़े बड़े स्टॉक जमींदोज किए गए.


विगत 2 दिनों से जारी कार्यवाही के चलते बजरी स्टॉकिस्ट व बजरी माफिया में हड़कंप देखा जा रहा है. क्षेत्र में 2 दिनों में लगभग 55 हजार टन अवैध बजरी स्टॉक जप्त कर खुर्द बुर्द किए जा चुके हैं।खनन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लगभग 6000 ट्रॉली बजरी को जमींदोज किया जा चुका है.


बौंली एसएचओ कुसुम लता मीणा ने बताया कि क्षेत्र में बजरी परिवहन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खनन विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है. विगत 2 दिनों में बनास नदी से सटे हुए गांवों में बजरी के भारी स्टॉक जप्त कर खुर्द बुर्द किए गए हैं. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन व परिवहन पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.


ये भी पढ़ें- बूंदी जिला अस्पताल में महिला की मौत,परिजनों ने लगाया ये बड़ा आरोप