Sawaimadhopur: सवाईमाधोपुर में  विधायक इंदिरा मीणा ने मुख्य कार्यकर्ताओं की बैठक देर रात तक चली. बैठक में संगठनात्मक मजबूती व चुनावी गतिविधियों को लेकर मैराथन चर्चा की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं के सुझाव के बाद मंडल प्रभारी,ब्लॉक प्रभारी व सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक इंदिरा मीणा ने बताया कि बामनवास विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से बौंली एवं बामनवास के मंडल व ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.जिसमें बौंली ब्लॉक प्रभारी प्रह्लाद सैनी व बामनवास ब्लॉक प्रभारी ओमी गुर्जर को बनाया गया है.


 मंडल प्रभारियों में बौंली शहरी क्षेत्र से मंजूर आलम शिर्वानी,बामनवास शहरी क्षेत्र से हरिप्रसाद मीणा नाहसिंहपुरा व हरिप्रसाद सैनी,मित्रपुरा मंडल से विश्राम मीणा व प्रेम चंद्र रेगर, पीपलवाड़ा से रामस्वरूप मीणा व बाबू लाल बेरवा को मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया है.


इसी कड़ी में पीपल्दा मंडल से दीनदयाल रेगर व गिर्राज मीणा,कोड्याई से राजेंद्र पूर्विया व सीताराम बेरवा,शिशोलाव मंडल से धर्मराज अलुदा व सुर्जन रूंगटी को मंडल प्रभारी बनाया गया है.


 बामनवास ब्लॉक के सुकार से उगंती मीणा व हेमराज पोसवाल,बिन्जारी मंडल से भवानी सुंदरी व बुधराम गुर्जर,बाटोदा से धीरज गुर्जर व सूरतराम,पिपलाई से चरतलाल मीणा व नमो गुर्जर खेड़ली,शफीपुरा से राजेंद्र मीणा टोडा व गणपत सैनी,बिछोछ से तेजराम मीणा व भरोसी बेरवा को मंडल प्रभारी बनाया गया है.इस दौरान बौली ब्लॉक से जितेंद्र मीणा को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।वहीं बामनवास से आनंद सिरसाली को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है.


विधायक ने सभी प्रभारियों को संगठनात्मक होकर कार्य करने व पार्टी हित में दायित्व निर्वहन करने के निर्देश दिए.बैठक के दौरान विगत 4 साल में हुए विकास कार्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया. 


विधायक इंदिरा मीणा पीसीसी के सभी निर्देशों के धरातलीकरण पर बल देते नजर आई.वर्ष के अंत में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर मुख्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विचार रखे.विधायक ने बताया कि संगठनात्मक विस्तार हेतु जल्द ही मंडल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति हेतु नाम प्रस्तावित किए जाएंगे.विधायक के मुताबिक नवनियुक्त प्रभारी ही मंडल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति में भूमिका निभाएंगे.