Sawai Madhopur: राजस्थान में पशुओं में फैले गंभीर लंपी रोग से हजारों पशुओं की मौत हो चुकी है. लंपी बीमारी की भयानकता को देखते हुए सवाई माधोपुर की गंगापुर सिटी नगर परिषद द्वारा कस्बे की गौशालाओं में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया है. नगर परिषद की टीम द्वारा कस्बे की श्री गोपाल गौशाला, बाली गौशाला और हनुमान गोशाला में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- सवाई माधोपुर: सांकड़ा सरपंच पति की दबंगई, ग्रामीणों से 25,000 रुपये लेकर लगाए हैंडपंप


नगर परिषद सभापति शिवरत्न अग्रवाल ने कहा कि लंपी बीमारी से गायों को बचाने में हाइपोक्लोरिड का छिड़काव कारगर है. यह बचाव का सबसे अच्छा जरिया है. राज्य में हजारों गायों और भैंसों की लंपी वायरस से मौत हो चुकी है. यह बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है. लिहाजा जरूरी है कि न केवल सरकारें बल्कि पशु पालक भी इसे लेकर जागरुक रहें, यह एक संक्रामक रोग है, इसका कोई इलाज भी नहीं है, लेकिन अगर कोई गाय इससे संक्रमित होती है तो कुछ परंपरागत उपचार भी किए जा सकते हैं जो काफी उपयोगी हैं.


Reporter: Arvind Singh