सवाई माधोपुर: सांकड़ा सरपंच पति की दबंगई, ग्रामीणों से 25,000 रुपये लेकर लगाए हैंडपंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1296250

सवाई माधोपुर: सांकड़ा सरपंच पति की दबंगई, ग्रामीणों से 25,000 रुपये लेकर लगाए हैंडपंप

पीड़ित 4 परिवारों के द्वारा सरपंच पति को जब 25-25 हजार रुपये की राशि दी गई. उसके बाद हैंडपंप लगाए गए. मगर सरपंच पति के द्वारा ट्यूबवेल में पाइप कम संख्या में डाले गए. इसके चलते ट्यूबवेल मिट्टी से भर गए.

सवाई माधोपुर: सांकड़ा सरपंच पति की दबंगई, ग्रामीणों से 25,000 रुपये लेकर लगाए हैंडपंप

Sawai Madhopur: मलारना डूंगर पंचायत समिति के अंतर्गत सांकड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच राजबाई गुर्जर के पति रामसिंह खटाना की दबंगई का मामला सामने आया है. सरपंच पति रामसिंह खटाना के द्वारा चार व्यक्तियों से 25-25 हजार रुपये की राशि लेकर हैंडपंप लगाने का मामला प्रकाश में आया. 

मगर ट्यूबवेल में वादे के मुताबिक, पाइप नहीं डालने से आक्रोशित पीड़ित परिवारों ने सरपंच पति पर 25-25 हजार रुपये लेकर हैंडपंप लगाने का आरोप लगाते हुए तहसीलदार किशन मुरारी मीणा और विकास अधिकारी काशीराम जाट को शिकायत पत्र पेशकर सरपंच पति से रुपये वापिस दिलवाने की मांग की. 

यह भी पढे़ं- Weather Update: राजस्थान में मानसून की बेरुखी, जानें अगले 24 घंटों में मौसम का हाल

पीड़ित राजेंद्र बैरवा, अशोक बैरवा, रामसिंह मेरोठा, खिलाड़ी बैरवा आदि ने शिकायत पत्र के साथ शपथ पत्र पेश कर बताया कि सरपंच राजबाई गुर्जर के पति रामसिंह खटाना के द्वारा हैंडपंप लगाने की एवज में उनसे पच्चीस पच्चीस हजार रुपये की डिमांड की गई. पीड़ित व्यक्तियों ने सरपंच पति से कहा कि हमने आप को वोट देकर सरपंच बनाया है. बावजूद इसके सरपंच पति ने पीड़ित परिवारों की एक नहीं सुनी. 

25 हजार लेकर लगवाए अधूरे हैंडपंप
पीड़ित 4 परिवारों के द्वारा सरपंच पति को जब 25-25 हजार रुपये की राशि दी गई. उसके बाद हैंडपंप लगाए गए. मगर सरपंच पति के द्वारा ट्यूबवेल में पाइप कम संख्या में डाले गए. इसके चलते ट्यूबवेल मिट्टी से भर गए. इसके चलते आक्रोशित पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से रुपए दिलाने की गुहार लगाई. 

क्या कहना है विकास अधिकारी काशीराम जाट का
उधर सरपंच पति के द्वारा हर रुपए लेकर हैंडपंप लगाने के मामले में विकास अधिकारी काशीराम जाट ने बताया कि सरपंच पति के द्वारा रुपए लेकर हैंडपंप लगाने का शिकायत पत्र प्राप्त हुआ मामले की जांच को लेकर 2 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. जांच में तथ्य सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Reporter- Arvind Singh Chauhan

 

सवाई माधोपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- किसी भी पति को पत्नी को कभी नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, जीवनभर उठाएगी इसका फायदा

यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें

यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल

यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना

यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के

Trending news