खंडार के बोदल गांव में दो पक्षों के बीच पथराव, मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल
खंडार थाना क्षेत्र के अधीन बोदल गांव में बुधवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, इस दौरान बोदल गांव में दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया.
Khandar: सवाई माधोपुर जिले के खंडार थाना क्षेत्र के अधीन बोदल गांव में बुधवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, इस दौरान बोदल गांव में दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया और मारपीट की. पहले तो दबंगों ने चाय की दुकान चलाने वाले युवक अशोक प्रजापत के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की.
यह भी पढे़ं- खंडार के नरोला-मीनाखेड़ी सड़कमार्ग पर फिसली तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत
जब पीड़ित ने मारपीट की उसके बाद जानकारी परिजनों को दी और परिजनों ने जब मारपीट का उलाहना दूसरे पक्ष को दिया तो फिर विवाद उपज गया. उसके बाद जमकर मारपीट की, जिसमे एक पक्ष का 45 वर्षीय लल्लू प्रजापत गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं दूसरे पक्ष के राजवीर गुर्जर नामक युवक का धारदार हथियार के बार से बाएं हाथ की उंगलियां कट गई, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद सवाई माधोपुर से जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
दरअसल ये पूरा विवाद पुरानी रंजिश को लेकर उपजा जहां एक पक्ष के अशोक प्रजापत द्वारा पूर्व में वन विभाग के ईडीसी चुनाव को लेकर दूसरे पक्ष की शिकायत दी थी. शिकायत के बाद से ही दूसरा पक्ष नाराज चल रहा था. वहीं बुधवार शाम चाय की दुकान लगाने वाले अशोक प्रजापत की दुकान पर दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई, जो बड़े विवाद में तब्दील हो गई. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी और मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से एक-एक युवक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गए.
एक पक्ष द्वारा झगड़े की आशंका की सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुची पुलिस
झगड़े में घायल लल्लू प्रजापत ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए बताया कि दूसरे पक्ष के दबंग लोग है और गांव में उनका वर्चस्व है झगड़े की आशंका के बीच हमने खंडार थाना और छाण पुलिस चौकी को सूचित कर दिया था, लेकिन पुलिस झगड़े के काफी समय बाद भी घटनास्थल पर नही पहुची. दूसरे पक्ष के लोगों ने जान से मारने की धमकी देने के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायल लल्लू प्रजापत को जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया, जहां घायल का इलाज जारी है.
बोदल गांव में वन विभाग द्वारा करवाए जाने ईडीसी चुनाव को लेकर ये पुराना विवाद फिर से उपज आया, एक पक्ष के अशोक प्रजापत द्वारा चुनाव कराने की शिकायत उच्च स्तर पर करने से दूसरे पक्ष के लोगों में नाराजगी थी. वहीं विगत 15 सालों से ईडीसी चुनाव नहीं होने और एक पक्ष लगातार पद पर काबिज रहने के चलते ये पूरा मामला गरमाया, वहीं शिकायत के बाद पूर्व गठित समिति को भंग कर अब नए सिरे से दुबारा चुनाव करवाए जाएंगे.
Reporter: Arvind Singh