Sikar : राजस्थान के सीकर की प्राइवेट कोचिंग के संचालक महावीर हुड्डा के बेटे धीरिश को उसके नाना आज सुबह स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी में आए बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद सीकर,नागौर और झुंझुनू सहित आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 वर्षीय के पिता और प्राइवेट कोचिंग संचालक महावीर हुड्डा ने बताया कि रोज की तरह भी बेटे को उसके नाना देशाराम स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान स्कूल से कुछ दूरी पहले बिना नंबरों की बोलरो गाड़ी सामने आई. जिन्होंने देशाराम की स्कूटी को रुकवाया. इसके बाद देसाराम को स्कूटी ढंग से चलाने की बात कही. इसी बीच बदमाश गुन्नू उर्फ धीरिश को अपहरण कर ले गए.


महावीर हुड्डा का कहना है कि बदमाशों की यही गाड़ी कल भी रैकी करने के लिए आई थी. जैसे ही बच्चे के किडनैप की सूचना मिली. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौके पहुंचे है. जो सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश करने में लगे हैं. हुड्डा ने अपने बेटे के किडनैप को लेकर किसी पर शक नहीं जताया है.


सूरजमल कॉलोनी की रहने वाली महिला इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी है. जिन्होंने बताया कि बोलेरो गाड़ी पीछे से आई. जिसने पहले गाड़ी को रुकवाया. इसके बाद नाना से बात करना शुरू की और फिर बच्चे को उठा ले गए. फ़िलहाल पुलिस ने नाकाबंदी कारवाई है लेकिन अभी बदमाशों का सुराग नहीं लगा है.


Rajasthan Politics : राजस्थान सीएम अशोक गहलोत की मैजिकल स्ट्रेटजी,10 प्वाइंट में समझिए सोनिया गांधी को दी चिट्ठी की पूरी डिकोडिंग