Shrimadhopur : सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे की मानपुरिया पुलिया पर आज सुबह सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. पुलिया पर दो वाहनों की भीषण भिड़ंत हो गई. जिसके चलते दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया. दोनों वाहनों की भिड़ंत को देखने से ये पता लगता है कि इसमें सवार लोग कैसे बच पाए होंगे ? लेकिन मारने वाले से बचाने वाला सबसे बड़ा होता है, ये कहावत सच होती दिखी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार रींगस से श्रीमाधोपुर की ओर पुलिया पर से स्कॉर्पियो गाड़ी और श्रीमाधोपुर से जयपुर की ओर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जा रही थी. दोनों वाहनों में केवल वाहन चालक सवार थे. पुलिया के बीच में पहुंचते ही दोनों गाड़ियों की भीषण भिड़ंत हो गई. गनीमत ये रही कि दोनों वाहनों की ही गति कम होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.


 स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में श्रीमाधोपुर शहर निवासी विनोद मीणा जो की अपने दोस्त जयरामपुरा निवासी रामेश्वर लाल शर्मा की गाड़ी लेकर डॉक्टर को दिखाने के लिए जा रहा था. वही सामने से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक हरि नागड़ा अपने गांव लौट रहा था, की पुलिया पर दोनों ही वाहन सड़क हादसे के शिकार हो गए. वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिया पर पलट कर बीच पुलिया के बीच जा गिरी. वही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पुलिया की दीवार के पास जाकर रुक गई.


गनीमत यह रही कि करीब 30 से 35 फुट ऊंचाई की पुलिया से दोनों वाहन ही नीचे नहीं गिरे वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का चालक विनोद मीणा को सीने में चोट लगने के कारण उसे जयपुर रैफर किया गया है. वहीं स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक हरी के हाथ में हल्की चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. हादसे की वजह एक ड्राइवर को नींद की झपकी होना बताया जा रहा है.


 सड़क हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को सड़क मार्ग से अलग करवाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. दोनों की वाहनों के भिड़ंत के बाद एयरबैग खुलने के चलते दोनों वाहन चालक सुरक्षित बच गए. सड़क हादसे की सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी देखने को मिली, तो वही मुख्य रास्ता होने की वजह वाहनों की लंबी कतार लग गई और फिर जाम को पुलिस ने खुलवाया.