Bihar Politics News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सड़क मार्ग से कल्याण बीघा पहुंचे. माता परमेश्वरी देवी के 14वां पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार मौजूद रहे.
Trending Photos
CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के राज्यपाल आज सड़क मार्ग से कल्याण बीघा पहुंचे. यहां उन्होंने माता परमेश्वरी देवी के 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील समेत कई विधायक भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरियादियों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए. उनके इस दौरे को लेकर स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. कार्यकर्ताओं ने सीएम को नववर्ष की शुभकामना देते दीर्घायु होने की कामना की.
यह भी पढ़ें:नए साल में शादी कर सकती हैं भोजपुरी की ये एक्ट्रेस, जानिए कौन-कौन लिस्ट में शामिल
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रदेश एवं देशवासियों को नए वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा. उन्होंने कहा कि न्याय के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्ध है. उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 में सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा.
रिपोर्ट: ऋषिकेश
यह भी पढ़ें:भोजपुरी एक्ट्रेस सोना पांडे की ऐसी तस्वीरें नहीं देखी होगी, देख लीजिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!