Sikar ACB Action: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर चूरू इकाई द्वारा आज सीकर के फतेहपुर में चूरू ACB ने कार्रवाई करते हुए शब्बीर हुसैन हैड कांस्टेबल, पुलिस चौकी कस्बा फतेहपुर, पुलिस थाना कोतवाली फतेहपुर, जिला सीकर को परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की चूरू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके परिजनों के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में केस कमजोर करने एवं मदद करने की एवज में शब्बीर हुसैन हैड कांस्टेबल, पुलिस चौकी कस्बा फतेहपुर, पुलिस थाना कोतवाली फतेहपुर, जिला सीकर द्वारा 15 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.


जिस पर एसीबी बीकानेर के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी चूरू इकाई के उप अधीक्षक पुलिस शब्बीर खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया. 


आज पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार द्वारा मय टीम के सीकर में ट्रेप कार्रवाई करते हुये शब्बीर हुसैन पुत्र मजीद खान निवासी कासली,पुलिस थाना धोद, जिला सीकर हाल हैड कांस्टेबल, पुलिस चौकी कस्बा फतेहपुर, पुलिस थाना कोतवाली फतेहपुर, जिला सीकर को परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.


उल्लेखनीय है कि आरोपी हैड कांस्टेबल द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर लिये थे.एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है.


ये भी पढ़ें- मुंबई दिल्ली एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, एक पल की झपकी पड़ गई भारी, 5 लोग ट्रॉमा सेंटर में भर्ती