Khatu Shyam Ji:राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में करोड़ों श्याम भक्तों की आस्था का केन्द्र खाटूधाम में चल रहे बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले के तीसरे दिन बुधवार को बाबा श्याम ने हरें रंग के फूलों का मनमोहक आकर्षक श्रृंगार किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्याम भक्त नाचते गाते खाटूधाम नगरी पहुंच रहे हैं
देश के कोने कोने से आ रहे श्याम भक्त बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर दर्शन करके खुशहाली की कामना कर रहे हैं. वही धीरे-धीरे बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं का कारवां बढता जा रहा है.रींगस से खाटूधाम की पदयात्रा करते हुए श्याम भक्त नाचते गाते खाटूधाम नगरी पहुंच रहे हैं.




लखदातार मेला मैदान में सम्पूर्ण तैयारियां
बाबा श्याम के दरबार में श्याम भक्त अपनी हाजिरी लगा रहे हैं.इसके साथ ही बाबा श्याम के परिसर को भी बंगाली कारीगरों द्वारा सजाने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है.वहीं श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा मेलें की व्यवस्थाओं को लेकर चारण मेला मैदान तथा लखदातार मेला मैदान में सम्पूर्ण तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. 



जैसे जैसे बाबा श्याम का लक्खी मेला चलेगा और भक्तों की भीड़ में इजाफा होने लगेगा तब इन मेला ग्राउंड का उपयोग किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:SawaiMadhopur News:अवैध बजरी परिवहन को लेकर एक्शन में पुलिस,अवैध बजरी से भरा हुआ डंपर किया जब्त


यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha Election 2024: मेघवाल VS मेघावल...सियासी रण में कौन मजबूत? क्या चौथी बार जीतकर अर्जुनराम मेघवाल बनाएंगे रिकॉर्ड