Khatu Shyam Ji: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक रविवार को खाटूश्यामजी पहुंचे. राज्यमंत्री को श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बाबा श्याम के दर्शन करवाकर पूजा-अर्चना करवाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पूर्व सहकारी मंत्री के खाटू नगरी पहुंचने पर भाजपा नेता पवन पुजारी और खाटू ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक मालीराम निठारवाल, सहकारी समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर पूनिया, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर ने राज्यमंत्री का अगवानी कर स्वागत किया. 


बता दें कि आगानी महीने मार्च की 20 तारीख को बाबा श्याम का जन्मदिन है, जिसको लेकर खाटू नगरी में धूमधाम से तैयारियां चल रगी है. बाबा के जन्मदिन के अवसर पर हर साल भव्य मेला लगता है. ऐसे में इस बार भी बाबा की नगरी में मेला लगेगा, जो 10 दिवसीय होने वाले है. मेले का आयोजन 12 मार्च से 21 मार्च तक होगा. इसके अलावा 20 मार्च को का बाबा श्याम का मुख्य लक्खी मेले लगेगा. 


खाटू नगरी में मेले को लेकर बड़े जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. वैसे तो बाबा के दरबार में हजारों भक्त दर्शन करने आते हैं लेकिन बाबा के जन्मदिन के अवसर पर लगने वाले मेले में लाखों भक्तों की भीड़ एक साथ बाबा के दरबार में दर्शन आती है. बाबा की नगरी में इन दिनों बड़े-बड़े गायक बाबा को भजन गाकर सुनाने के लिए यहां आते हैं. आज बाबा का डंका राजस्थान के साथ विदेशों तक बज रहा है. 


खाटू श्याम बाबा को कलियुग का देवता कहा जाता है. खाटू श्याम जी महाभारत काल से जुड़े हुए हैं, जिनका असली नाम बर्बरीक है. बर्बरीक को भगवान श्रीकृष्ण से श्याम के नाम से पूजने का वरदान मिला था. बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है. कहते हैं कि जो भक्त सच्चे मन से बाबा के दरबार जाता है, उसके सभी कष्ट बाबा हर लेते हैं. 


यह भी पढ़ेंः सरदारशहर: युवती का शव मिलने में आया नया मोड़, सातवें दिन करवाया गया शव का पोस्टमार्टम


यह भी पढ़ेंः Khatu Shyamji Birthday 2024: कब है बाबा श्याम का जन्मदिन? जानें मान्यता और पूजा-विधि