सर्दी आते ही वॉर्डरोब के कपड़े पूरी तरह बदल जाते हैं. विंटर में ऊनी या सॉफ्ट फैबरिक वाले आउटफिट्स ज्यादा इस्तेमाल होते हैं, ऐसे में आपको इनकी खास केयर करनी होगी.
Trending Photos
Winter Wear: सर्दी के कपड़ों की देखभाल करने के लिए उन्हें सही तरीके से धोना बेहद जरूरी है. ठंड के मौसम में हम ऊनी, फर वाले और भारी कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं, जो नॉर्मल आटफिट्स की मुकाबले ज्यादा नाजुक होते हैं. इसलिए इन्हें धोते वक्त कुछ खास बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है, वरना कपड़े जल्दी खराब हो सकते हैं.
सर्दी के कपड़े कैसे धोएं?
1. लेबल को पढ़ें
सर्दी के कपड़ों को धोने से पहले उनके लेबल को ध्यान से पढ़ें. ज्यादातर ऊनी और फर वाले कपड़ों पर ये लिखा होता है कि उन्हें हाथ से धोना चाहिए या ड्राई क्लीन करवाना चाहिए. अगर आपके कपड़ों के लेबल पर ड्राई क्लीन लिखा है, तो इन्हें घर पर धोने की बजाय ड्राई क्लीन करवाएं. इससे कपड़ों की क्वालिटी बरकरार रहेगी और वो लंबे वक्त तक इस्तेमाल में लाए जा सकेंगे.
2. सही डिटर्जेंट का इस्तेमाल
ऊनी कपड़े या गर्म कपड़ों को धोने के लिए नॉर्मल डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये कपड़ों को सख्त और डिस्कलर कर सकता है. इसके बजाय, ऊनी कपड़ों के लिए खास तौर पर बने माइल्ड या लिक्विड डिटर्जेंट का यूज करें. ये डिटर्जेंट कपड़ों के फाइबर को नुकसान नहीं पहुंचाते और उन्हें मुलायम रखते हैं.
3. गुनगुने पानी का इस्तेमाल
सर्दी के कपड़ों को धोते समय पानी के तापमान का भी ध्यान रखें. ठंडे या बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल ऊनी कपड़ों के फाइबर को नुकसान पहुंचा सकता है. गुनगुने पानी में धोने से कपड़े साफ भी हो जाते हैं और उनका शेप और साइज भी बरकरार रहता है.
4. हल्के हाथों से धोना
ऊनी और नाज़ुक सर्दी के कपड़े सॉफ्ट फाइबर से बने होते हैं, इसलिए इन्हें हल्के हाथों से धोना चाहिए. मशीन वॉश से बचें क्योंकि इससे कपड़ों का आकार बिगड़ सकता है और उनमें रोएं भी आ सकते हैं. अगर मशीन में धोना जरूरी है, तो 'डेलिकेट' सेटिंग का इस्तेमाल करें.
5. सूखाने का तरीका
सर्दी के कपड़ों को सीधे धूप में नहीं सूखाना चाहिए. तेज धूप से ऊनी कपड़े सिकुड़ सकते हैं और उनके रंग भी फीके पड़ सकते हैं. इन्हें छांव में सूखने दें और हो सके तो किसी समतल जगह पर फैला कर रखें ताकि उनका आकार न बिगड़े.