Sikar: सीकर के नीमकाथाना में अग्रसेन जयंती के तहत रॉयल पैलेस ग्राउंड में रिंकू मोदी की स्मृति पर डे-नाइट प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिकेट प्रतियोगिता में 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन सुभाष चेतानी, हरिद्वारी जीणाका, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष कमलेश मेगोतिया व महामंत्री मनोज गोयल ने किया. उद्घाटन मैच चैम्पियन क्लब व जेएसडी क्लब के बीच खेला गया. अग्रवाल समाज समिति महामंत्री मनोज गोयल ने बताया कि 19 सितंबर को अग्रसेन वाटिका पुराना बाजार में कबड्डी प्रतियोगिता होगी, 20 सितंबर को पिट्दू प्रतियोगिता महिला व पुरुष वर्ग में होगी, 21 सितंबर को प्रातः 7 बजे वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी, शाम 5 बजे से बैंडमिंटन प्रतियोगिता होगी, इसमें जूनियर, सीनियर सिंगल व डबल मैचों के महिला व पुरुष वर्ग में अलग-अलग मुकाबले होंगे, 22 सितंबर को जलेबी खाओ प्रतियोगिता, कैरम बोर्ड व शतरंज प्रतियोगिता होगी और 23 सितंबर को चम्मच दौड, ग्लास वॉलिंग, लॉग जंप प्रतियोगिता आयोजित होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्रसेन जयंती पर पहली बार डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. नीमकाथाना में अग्रसेन जयंती को लेकर अग्रवाल समाज के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, प्रतिवर्ष समाज के लोगों द्वारा अग्रसेन जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती है. इस बार भी अग्रसेन जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं. इस दौरान दीपक महाजन ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर पहली बार रॉयल पैलेस में डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अग्रवाल समाज की युवा टीम बढ़-चढ़कर भाग ले रही है. प्रतियोगिता को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस मौके पर कैलाश अग्रवाल, दीपक महाजन, प्रमोद अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, सचिन, अंशुल पंसारी मौजूद रहें.


सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


IAS रिया डाबी ने रणथंभौर से शेयर की खूबसूरत फोटोज, फैंस बोले- ब्यूटीफुल क्वीन


बस इन 2 मंत्रों का जाप, लव मैरिज के लिए तैयार हो जाएंगे घरवाले!


IAS टीना डाबी की मार्कशीट हो रही वायरल, जानिए 12th में मिले थे कितने नंबर