Dantaramgarh: श्री श्याम मंदिर कमेटी ने एकल कंप्यूटर लैब बस की भेंट, बस में 10 कंप्यूटर सेट होंगे उपलब्ध
Dantaramgarh: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में श्री श्याम मंदिर कमेटी ने एकल कंप्यूटर लैब बस जिले को भेंट की है, जिसको सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने एकल कंप्यूटर लेब बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
Dantaramgarh: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में श्री श्याम मंदिर कमेटी ने एकल कंप्यूटर लैब बस जिले को भेंट की है, जिसको सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने एकल कंप्यूटर लेब बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री का एक सपना है, ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी छात्र-छात्रा कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में अशिक्षित नहीं रहे. क्षेत्र में प्रशिक्षित हो उसको लेकर जिन ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, उन क्षेत्रों में यह एकल चल कम्प्यूटर लैब बस में 10 अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कंप्यूटर सेट के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाएगी. विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षा चालू की गई है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather Forecast : सिंतबर के महीने में जून की गर्मी का एहसास, इस तारीख के बाद होगी बारिश
सांसद ने श्री श्याम मंदिर कमेटी का आभार जताया है. गौरतलब है कि भारतीय ग्रामीण एकल विद्यालय संगठन सम्पूर्ण भारत में कार्य कर रहा है जो कि राजस्थान में इस संगठन की 41 बसे संचालित है. इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया, भाजपा जिला महामंत्री प्रभु सिंह गोडावास सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.
सीकर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
NEET Result 2022 : NEET रिजल्ट में OBC तनिष्का ऐसे बनी नीट टॉपर, जानें स्टडी टिप्स
बेटी से प्यार जताने का ये घिनौना तरीका, ब्रेस्ट पर थूककर मुंडवा दिया जाता है सिर
प्रसव के कुछ घंटों बाद ही B.Ed परीक्षा देने पहुंची प्रसूता, एंबुलेंस में लेटकर लिखी कॉपी