Rajasthan News: खाटूश्यामजी (Khatu Shyam Ji) बाबा के वार्षिक लक्खी मेले का आज दूसरा दिन है. श्याम भक्तों के मंदिर आने का सिलसिला जारी है. धार्मिक नगरी खाटूधाम में आज बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार व विशेष सेवा पूजा होने के कारण बाबा श्याम के मंदिर के पट बंद है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि तिलक श्रृंगार होने के पश्चात आज शाम छः बजे श्याम भक्तों के दर्शनार्थ मंदिर खोला जाएगा. मंदिर कमेटी ने मंदिर के पट खुलने के बाद ही दर्शन की लाइन में लगने की अपील की है.वहीं मंदिर बंद होने के बाबजूद श्याम भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. श्याम भक्त हारे के सहारे की एक झलक पाने को आतुर दिख रहे हैं.


बाबा के दर्शनों के लिये आतुर भक्त खाटूश्यामजी पहुंच बंद मंदिर के बाहर ही धोक लगा कर मन्नत मांग रहे हैं.  गौरतलब है कि बाबा श्याम का अमावस्या का स्नान के पश्चात तिलक श्रृंगार किया जाता है. दो दिन पूर्व अमावस्या पर बाबा को स्नान करवाया गया था और आज तिलक श्रृंगार के बाद महाआरती होगी. इसके बाद दिनभर के इंतजार के पश्चात श्रद्धालु विशेष तिलक श्रृंगार के दर्शन करेंगे. आज मेले का दूसरा दिन है.  श्याम भक्त खाटू धाम पहुंच रहे हैं. मेले के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. करीबन 3000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है. 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से खाटू नगरी की निगरानी की जा रही है. श्याम भक्त हाथों मे निशान लिए बाबा के जयकारे लगाते हुए खाटू नगरी पहुंच रहे है.