नीमकाथाना: सीकर जिले के नीमकाथाना में जिला कपिल देव चिकित्सालय में स्व. तुलसी राम गुप्ता और स्व. शान्ति देवी गुप्ता की स्मृति में डॉ. सुरेश गुप्ता एवं आदर्श गुप्ता IDRF, USA जनहित संस्थान जयपुर द्वारा 17 लाख रुपये की लागत की 2 डायलिसिस मशीने दी गईं. 3 लाख रुपए की लागत का एक आरओ मशीन भी भेंट की गई. जिसका राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विधायक सुरेश मोदी द्वारा लोकार्पण किया. इस दौरान विधायक मोदी ने कहा की कपिल अस्ताल जन सहयोग से कपिल देव की याद में इस इलाके के एक तोहफा दिया हुआ था. इस अस्ताल में चिकित्सा सुविधा बहुत कम थी, इस अस्पताल का निर्माण कपिल देव मोदी के की याद में करवाया गया है. तब से कपिल अस्पताल निरंतर विकास को ओर अग्रसर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 कपिल अस्पताल में सीकर, झुंझुनू और हरियाणा तक के लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं. जिनकी संख्या लगभग 20 प्रतिशत है. सीकर के अस्पताल के बाद नीमकाथाना अस्पताल की ओ.पी.डी. सबसे ज्यादा है. कपिल जिला अस्पताल के लिए अलग से भवन निर्माण के लिए 50 करोड़ की स्वीकृति मिली है. कपिल अस्पताल में आज हर प्रकार की सुविधाएं है, हर तहर के डॉक्टर, मशीनों की सुविधाएं हैं. इसी संस्था ने पहले कोरोना के समय ऑक्सीजन प्लॉट भेंट किया था. जिसके कारण कोरोना के समय काफी मदद मिली है. 


इसके साथ ही अस्पताल में अब डायलिसिस मशीनें होने से मरीजों को इलाज के अभाव में इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. इस मौके पर न.पा. अध्यक्ष सरिता दिवान, उपाध्यक्ष महेश मैगोतिया, उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार, तहसीलदार दिनेश शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव, अस्पताल के पीएमओ डॉ. योगेश शर्मा पूर्व पीएम डॉ. जीएस तंवर, डॉक्टर जीएस छापोला डॉ. महेश गुप्ता, जनहीत संस्था अध्यक्ष तनुजा अग्रवाल, नरेन्द्र मोदी, पूर्णीमा वर्धन, अमिता पौदार, पदमा अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, श्रवणलता मोदी, अर्चना मोदी, पार्षद संजीव मोदी, बलदेव यादव, पार्षद राकेश जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे.


अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं... जयपुर में लंपी स्किन संक्रमित गायों के लिए मोर्चरी बन रहा पुरानी गोशाला का क्वारेंटाइन सेंटर


पश्चिमी राजस्थान से पूर्वी राजस्थान पहुंचा लंपी स्किन संक्रमण, अलर्ट मोड में सरकार, वैक्सीनेशन पर जोर- कटारिया