सीकर न्यूज: लक्ष्मणगढ़ में शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान को लेकर आज लक्ष्मणगढ़ शहर व ग्रामीण इलाकों में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. ये फ्लैग मार्च बुधवार दोपहर को लक्ष्मणगढ़ शहर के श्रीभगवान दास तोदी महाविद्यालय के सामने से शुरू हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गों पुराने बस स्टैंड, लालकुआं, चौपड़ बाजार, मुरली मनोहर मंदिर, भैरू भवानी चौक, शीतला माता मंदिर चौक होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके पश्चात बगड़ी, बादुसर, रोरू , राजास बाटडानाऊ गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान सीकर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक धर्माराम गिला, लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार बाबूलाल, लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी पुष्पैन्द्र झाझडिया व सीआईएसएफ, होम गार्ड, आरएसी और युआईटी के जवानों सहित लक्ष्मणगढ़ पुलिस के जवान शामिल थे.


फ्लैग मार्च के पश्चात सीकर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम राजेश कुमार मीणा और अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लिया. जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि शांतिपूर्ण भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी की गई है. स्वामी ने बताया कि इस बार दिव्यांग मतदाता जिनकी आयु 80 साल से ज्यादा है वो होम वोटिंग कर सकते हैं. जिनक फॉर्म की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. जिनके लिए होम वोटिंग की 10 टीमों का गठन किया गया है. जो 14 नवंबर से मतदान कर सकेंगे. स्वामी ने बताया कि विधानसभा सभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.


यह भी पढ़ेंः 


Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?


Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा


हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए