गोली कांड से दहला फतेहपुर, देवड़ा चौक में बदमाशों ने मारी व्यापारी को गोली, ट्रॉमा सेंटर में जुटी भीड़
फतेहपुर के देवड़ा चौक में सोना चांदी के व्यापारी को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. घायल व्यापारी को राजकीय ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया. ट्रॉमा सेंटर में लोगों की भीड़ जुट गई.
Fatehpur: फतेहपुर के मुख्य बाजार लक्ष्मीनाथ मंदिर के समीप देवड़ा चौक में बदमाशों ने प्रतिष्ठित व्यापारी को गोली मार दी, जिससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार व्यापारी बाबूलाल झालानी अपने घर से जा रहा था कि पहले से वहां पर बैठे 2 बदमाशों ने व्यापारी बाबूलाल झालानी को गोली मार दी, गोली व्यापारी के सीने पर लगी. जिससे व्यापारी घायल हो गया. जिसको लोगों के द्वारा राजकीय ट्रामा सेंटर लाया गया. जहां पर व्यापारी बाबूलाल झालानी का प्राथमिक उपचार कर सीकर के लिए रेफर कर दिया गया.
इलाके में पुलिस ने की नाकेबंदी
वहीं, घटना की सूचना पर फतेहपुर के व्यापारी सहित गणमान्य जनों व अन्य लोग भी ट्रॉमा सेंटर में लोगों की भीड़ जुट गई. कोतवाली थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि बदमाशो ने देवड़ा चौक में व्यापारी को गोली मार दी. वहीं, पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि बदमाश पहले से देवड़ा चौक में ही एक दुकान पर बैठे थे, व्यापारी को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी है, तत्परता के साथ बदमाशों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- यहां सिलसिलेवार तरीके से टूट रहे हैं घरों के ताले, हराम है लोगों कि नींद, घर लौटी शिक्षिका के उड़े होश