विमंदित बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, अपने घर लाकर करते थे रेप
सीकर के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में कई दिनों से विमंदित नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी पिता और पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अजीतगढ़: सीकर के अजीतगढ़ थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 13 अगस्त को पीड़िता ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा आरोप लगाया कि मडुसया निवासी गोपाल बलाई और उसका पुत्र सुखदेव उर्फ राजू ने विमंदित नाबालिग बालिका को उसके घर से उठा कर अपने घर लाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपियों की तलाश शुरू की गई.
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली कि दोनों आरोपी अपने गांव में घर पर हैं, तो पुलिस ने गठित टीम के साथ दबिश देकर गोपाल बलाई और सुखदेव उर्फ राजू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- खेड़ली में इंडियन ऑयल के पंप पर बदमाशों ने की लुट, सेल्समैन से छीने 17 हजार रुपए, मोबाइल भी ले गए
अनूपगढ़ः मामूली कहासुनी होने पर पति-पत्नी ने पिया कीटनाशक, पत्नी की हुई मौत