Right to Health Bill: प्राइवेट अस्पतालों को अब सरकारी डॉक्टर्स का समर्थन, 1 दिन की रखी हड़ताल, मरीज बेहाल
Right to Health Bill: बिल के विरोध में जयपुर में भी राजस्थान के प्राइवेट डॉक्टरों को सरकारी डॉक्टरों का समर्थन. 1 दिन की हड़ताल पर रहे सरकारी डॉक्टर्स, इस दौरान सरकारी चिकित्सकों की हड़ताल के दौरान सरकारी अस्पतालों में मरीज भटकते हुए नजर आए.
Right to Health Bill: सीकर राइट टू हेल्थ बिल का विरोध लगातार जारी है. निजी चिकित्सकों ने राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. कैंडल मार्च निकाला और राजस्थान सरकार द्वारा राइट टू हेल्थ बिल पास करने के दिन ही डॉक्टरों ने जयपुर में प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा डॉक्टरों पर लाठीचार्ज किया गया उसके बाद डॉक्टरों ने प्राइवेट अस्पताल बंद रखकर हड़ताल तो जारी रखी. उसी के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- Jaisalmer Mining: जैसलमेर बन रहा सीमेंट हब, प्रदेश में बहुमूल्य खनिजों के भण्डार खोजे गए हैं- GSI अनिंध्य भट्टाचार्य
प्राइवेट डॉक्टरों को सरकारी डॉक्टरों का समर्थन
2 दिन पहले जयपुर में भी राजस्थान के प्राइवेट चिकित्सकों और सरकारी चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से विरोध में रैली निकाली और आज प्राइवेट चिकित्सकों के समर्थन में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सरकारी चिकित्सक 1 दिन की हड़ताल पर रहे. इस दौरान सरकारी चिकित्सकों की हड़ताल के दौरान सरकारी अस्पतालों में मरीज भटकते हुए नजर आए और परेशान नजर आए. सीकर के सबसे बड़े कल्याण राजकीय श्री कल्याण अस्पताल में मरीज डॉक्टर को दिखाने के लिए भटकते हुए नजर आए. लेकिन हड़ताल के कारण कल्याण अस्पताल में डॉक्टर मरीजों को नहीं देख रहे थे.
इलाज कराने आए मरीजों ने बताई परेशानी
डायलिसिस कराने के लिए मरीज के साथ आए परिजन ने बताया कि कल से अस्ताल में डायलिसिस कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक डायलिसिस नहीं हुई हैऔर हम परेशान हो रहे हैं. महिला मरीज को दिखाने आई महिला मरीज के परिजन ने बताया कि सुबह से बैठे हुए लेकिन अभी तक किसी डॉक्टर ने नहीं देखा है. बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं और डायलिसिस कराने आए मरीज के परिजन ने बताया कि रात से डायलिसिस कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक डायलिसिस नहीं हुई है यहां के डॉक्टर कहते हैं कि जयपुर ले जाओ इतनी रात को जयपुर कहां से लेकर जाए बहुत परेशान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Jaipur Khadi fashion show: राजस्थान के खादी पहनावे को देंगे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप-ब्रजेश चांदोलिया
अस्पताल अधीक्षक का बयान
कल्याण अस्पताल अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राइट टू हेल्थ का विरोध कर रहे प्राइवेट चिकित्सकों के समर्थन में सरकारी चिकित्सकों ने भी एक दिन की हड़ताल कर रखी है. लेकिन कल्याण अस्पताल में मरीजों को इमरजेंसी में देखने के लिए माकूल व्यवस्था कर रखी है, यहां आने वाले मरीज के इलाज की व्यवस्था की जा रही है. इमरजेंसी में डॉक्टरों की ड्यूटी लगा रखी है.