पूर्व विधायक मंडेलिया ने रतनगढ़ नगरपालिका में चल रहे खेल को लेकर कहा कुछ ऐसा कि Video हुआ Viral
चूरू के रतनगढ नगरपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थी, रतनगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड है.
Churu News : चूरू के रतनगढ नगरपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थी, रतनगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड है. लेकिन गत दिनों से कांग्रेस के पार्षद ही भ्रष्टाचार को लेकर नगरपालिका खिलाफ लामबंद थे, पार्षद ही नहीं यहां से कांग्रेस से प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष रहे भंवरलाल पुजारी भी इस संबंध में नगर पालिका के भ्रष्टाचार को लेकर ऊपर तक शिकायतें कर चुके हैं, नगरपालिका की एसीबी में भी शिकायतें हो चुकी है. वहीं पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर अब नगरपालिका का चेयरमैन बनाने वाले पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया भी खुले मंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए नगरपालिका को कोसते नजर आते हैं. हाजी मकबूल मंडेलिया बेबाक एवं स्पष्टवादी नेता माने जाते हैं, वे किसी भी मामले में पक्षपात नहीं करते. अब मंडेलिया भी सार्वजनिक मंच पर नगरपालिका के खिलाफ जमकर बोलते नजर आ रहे हैं.
हाजी मकबूल मंडेलिया गत दिन पूर्व यहां एक सार्वजनिक मंच पर बोल रहे थे, उन्होंने कहा नगरपालिका यहां पर सही कार्य नहीं कर रही है, आम जनता की पीड़ा को समझते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने जनप्रतिनिधि पार्षद व चेयरमैन को चुनकर नगर पालिका में भेजा है. वही जनप्रतिनिधि अब जनता की सुध नही ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि रतनगढ़ नगर पालिका में चूहा बिल्ली का खेल चल रहा है जनता की कोई परवाह नहीं कर रहा है, जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है, रतनगढ़ की सफाई व्यवस्था चौपट है, अभी तक नालों की सफाई नही हुई है, यहां पर कोई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं, जनता को पट्टे नही मिल रहे हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
मंडेलिया ने कहा जनता से मैने वोट मांगकर चैयरमेन व पार्षद बनाये है रतनगढ की जनता मुझे गालियां देती है. हाजी मकबूल मंडेलिया ने नगरपालिका पर पक्षपात का भी आरोप लगाए. वह अपने संबोधन में कह रहे हैं कि हम दीपावली हो या होली सब मिलकर एक साथ मनाते हैं और कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते हैं. इसके बावजूद भी गत दिनों मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम पर नगर पालिका की लापरवाही सामने आई है, यहां पर सफाई व बिजली व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थायें चौपट रही है. व्यवस्थाओं को देखते हुए नगरपालिका ने भेदभाव किया है . हालांकि इस संबंध में पुलिस व प्रशासन की उन्होंने तारीफ भी की है.
पूर्व विधायक हाजी मक़बूल मंडेलिया का यह वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वे कांग्रेस के खिलाफ लड़ने वाले बागी नेताओ के लिए भी बोलते नजर आए, उन्होंने कहा कि इस बार किसी बागी नेता के साथ हमे नही होना है, सिर्फ कांग्रेस के पक्ष में ही वोट देना है.
ये भी पढ़ें-
जाट के खेत के नीचे मिली शनिदेव की मूर्ति, बना राजस्थान का सबसे बड़ा शनि मंदिर
प्रेशर कुकर में भूलकर भी न पकाएं ये 5 चीजें, बिगड़ सकती है सबकी तबीयत