Khandela: रींगस कस्बे के तिवाड़ियों के मोहल्ले में स्थित सेठ मांगीलाल साबू राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में शुक्रवार को आंचल प्रसूता केंद्र का शुभारंभ किया गया. शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता औषधालय के प्रभारी डॉ. रविंद्र कुमार लाटा ने की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंचल प्रसूता केंद्र का शुभारंभ आयुर्वेद विभाग जयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक जितेंद्र सिंह कोठारी, आयुर्वेद विभाग सीकर के उपनिदेशक कैलाश पाटोदा और औषधालय भवन के दानदाता सेठ हनुमान सहाय साबू के द्वारा भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. 


यह भी पढे़ं- सीकर-जयपुर के बीच नई नियमित पैसेंजर ट्रेन को सांसद सुमेधानंद ने दिखाई हरी झंडी


क्या बोले अतिरिक्त निदेशक जितेंद्र सिंह 
मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर रहे अतिरिक्त निदेशक जितेंद्र सिंह कोठारी ने बताया कि राज्य सरकार व आयुर्वेद विभाग की महती कार्य योजना के तहत आंचल प्रसूता केंद्र का शुभारंभ किया गया है, जिसमें गर्भवती महिला के गर्भधारण से लेकर साढे आठ माह तक पोस्टिक आहार और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए औषधि की व्यवस्था की गई है. वहीं, प्रसूति महिलाओं के प्रसव के डेढ़ माह तक पौष्टिक आहार, औषधि और प्रसूता किट निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे. आयुर्वेद विभाग द्वारा जन्म से 5 वर्ष तक के नवजात बच्चों के लिए भी स्वास्थ्य परीक्षण व आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.


कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गर्भवती और प्रसूति महिलाओं को आयुर्वेदिक औषधालय के प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार लाटा के द्वारा आहार और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई.


ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान रींगस तहसील के नायब तहसीलदार झुण्डाराम कुड़ी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ विनोद गुप्ता, आंचल प्रसूता प्रभारी डॉ कृष्ण कुमार कलोरिया, कमल साबू, गोपाल साबू आदि मौजूद थे.