DU SOL Exam Date Sheet 2025 OUT: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया एसओएल एग्जाम का शेड्यूल, चेक कर लीजिए अपने पेपर का टाइम और डेट
Advertisement
trendingNow12543863

DU SOL Exam Date Sheet 2025 OUT: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया एसओएल एग्जाम का शेड्यूल, चेक कर लीजिए अपने पेपर का टाइम और डेट

University of Delhi: सभी परीक्षाओं का समय तय दिनों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है.

DU SOL Exam Date Sheet 2025 OUT: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया एसओएल एग्जाम का शेड्यूल, चेक कर लीजिए अपने पेपर का टाइम और डेट

DU SOL Examination Schedule: दिल्ली विश्वविद्यालय ने आधिकारिक तौर पर 2025 स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) परीक्षाओं की डेट शीट की घोषणा कर दी है. यह प्रोग्राम बीए (ऑनर्स), बीए प्रोग्राम, बीकॉम और बीकॉम (ऑनर्स) समेत अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एनरोल स्टूडेंट्स पर लागू होता है. डिटेल परीक्षा टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट exam.du.ac.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है.

डेट शीट में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रेगुलर कॉलेज और एक साथ उपस्थित होने वाले स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के स्टूडेंट्स के लिए पार्ट 1, पार्ट 2 और पार्ट 3 (I, III और V सेमेस्टर) की परीक्षाएं शामिल हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, बीए (ऑनर्स) की परीक्षाएं 12 दिसंबर, 2024 से शुरू होंगी और 14 जनवरी, 2025 को खत्म होंगी. सभी परीक्षाओं का समय तय दिनों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है.

DU SOL Exam Date Sheet 2025: Check Complete Schedule

Subject Semester Description
Applied Psychology III Psychology of Positive Living
Arabic III Intermediate Arabic: Modern Arabic Prose & Poetry-1
Bengali III Historical Linguistics
Bachelor of Management (BMS) III Introduction to Business Analytics
Bachelor of Business Administration (FIA) III Corporate Finance
Business Economics III Microeconomics - II
Economics III Intermediate Microeconomics I: Behavioural foundations of Market Interactions
English III Romantic Literature
French III Language in Context: Developing Reading and Writing Skills (3)
Geography III Climatology
German III Language in Context: Intermediate Reading and Writing Skills (1)
Hindi III Indian Literature
Hindi (Other) III Media Studies and Ethical Conduct
Hindustani Music III Historical Study of Hindustani Music
History III History of India – III: 750 – 1200
Italian III Language in Context: Intermediate Reading and Writing Skills (1)
Journalism III Media and Cultural Studies
Multimedia and Mass Communication III Graphic Design: Technology and Software

DC Gurugram: कौन हैं गुरुग्राम के डीसी IAS अजय कुमार? IAS बनने से पहले करते थे ये काम 

मां की पेपर से 2 महीने पहले मौत, पापा दिल्ली पुलिस में ASI और बेटी बन गई IAS अफसर

Trending news