Khandela, Sikar News: सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके के चला चौकड़ी मार्ग स्थित एक ढाबे के पीछे खेत में एक वृद्ध का शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची खंडेला थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर खंडेला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एएसआई भागीरथ मल ने बताया कि चौकड़ी मार्ग स्थित प्रिंस ढाबे के पीछे खेत में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली, जिस पर मौके पर पहुंच कर देखा तो एक वृद्ध का शव पड़ा मिला, जिसके पास एक छतरी भी थी. आस-पास के लोगों की सहायता से मृतक के शव को निजी वाहन की सहायता से खंडेला चिकित्सालय लाया गया, जहां मृतक पुत्र ने उसकी पहचान नीम की निवासी किशोर कुमार के रूप में की है. 


यह भी पढ़ें - सतीश पूनिया बोले- राहुल गांधी राजस्थान में ऐसे समय यात्रा कर रहे जब गुजरात चुनाव के नतीजे आने वाले होंगे


परिजनों ने बताया कि बीती शाम वह एक जागरण में जाने की कहकर घर से निकला था, जो देर सुबह तक वापस नहीं लौटा और परिजन उसे तलाश ही कर रहे थे, तभी उनके शव मिलने की सूचना मिली, फिलहाल मृतक के परिजन इसे स्वाभाविक मौत बता रहे हैं.


खबरें और भी हैं...


चचेरे भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध किया तो गला दबाकर मार डाला


अतहर की बाहों में यूं महरीन ने दिए स्टाइलिश पोज, लिखा- जब हम साथ हैं तो कुछ भी मायने नहीं रखते


Aaj Ka Rashifal : कर्क के काम से बॉस होंगे खुश, मकर भविष्य की योजना बनाएंगे