Khatu Shyam Ji: श्याम बाबा के जन्मदिन पर दुल्हन की तरह सजी `खाटू नगरी`, छप्पन भोग की सजेगी झांकी
Khatu Shyam Ji: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के कार्तिक एकादशी को आयोजित होने वाले कार्तिक मेला महोत्सव का आयोजन बाबा श्याम के दरबार में कल मनाया जाएगा.
Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के कार्तिक एकादशी को आयोजित होने वाले कार्तिक मेला महोत्सव का आयोजन बाबा श्याम के दरबार में कल मनाया जाएगा.
श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंहचौहान, मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि मंदिर कमेटी, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन, नगरपालिका के साथ मिलकर अपनी अपनी तैयारियां पूर्ण करते हुए चप्पे चप्पे पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में पुलिस जाप्ता व मंदिर कमेटी के गार्ड तैनात हैं.
वहीं, बाबा श्याम के कार्तिक मेला महोत्सव को श्रद्धालु बाबा श्याम का जन्मोत्सव के रूप में भी मनाते हैं. हर धर्मशालाएं, गेस्ट हाउस होटलों को जन्मोत्सव की तर्ज पर सजाई गई. इसके साथ ही मिष्ठान भंडारों पर बाबा श्याम के जन्मदिन के केक भी तैयार होकर सज गए हैं. मिष्ठान भंडारों पर आधा किलो से लेकर एक क्विंटल तक के केक बाजार में उपलब्ध है.
साथ ही बाबा श्याम मंदिर परिसर रंग-बिरंगे गुब्बरों से विशेष आकर्षकरूप से सजाया गया है. मंदिर परिसर में जहां राधा कृष्ण, श्रीनाथजी व लड्डू गोपाल को विराजमान किया गया है. श्रद्धालु दर्शन करते हुए बाबा श्याम के दीदार कर रहे हैं. प्रशासन का इस बार सख्त नजर आ रहा जिसके चलते सोमवार से ही श्रद्धालुओं को तोरण द्वार, अस्पताल चौराहा, लामिया तिराहा, रावण टीला रोड़ सहित नया 40 फूट दर्शन मार्ग से होते हुए कुमावत मौहल्ला, मुख्य प्रवेश द्वार होते हुए 75 फुट की 14 कतारों से होकर दर्शन करते हुए अपने घर परिवार व व्यापार खुशहाली की कामना कर रहे हैं.
कस्बे के हर पाइन्ट पर पुलिस प्रशासन का जाब्ता तैनात किया गया है, जो सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं के दर्शन व्यवस्था में सहयोग कर रहा है. वहीं, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, एएसपी गजेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर व तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत भी बराबर व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने के साथ बाजार में जगह-जगह व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश कर रहे हैं.