Lachmangarh: उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन, डेढ़ दर्जन शिकायतें हुई दर्ज
Lachmangarh, Sikar News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में राज्य सरकार के निर्देश पर नेछवा और लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने आमजन की करीब डेढ़ दर्जन समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए निर्देशित किया.
Lachmangarh, Sikar: सीकर के लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में राज्य सरकार के निर्देश पर नेछवा पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जनसुनवाई के दौरान पानी, बिजली व अतिक्रमण सहित डेढ़ दर्जन शिकायतें दर्ज हुई. जन सुनवाई के दौरान दर्ज शिकायतों को लेकर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का तुरंत निस्तारण करवाने के दिशा निर्देश दिए. उपखंड अधिकारी मीणा ने उपस्थित सभी अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत किए जा रहें कार्यो के प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उपखंड अधिकारी ने लक्ष्मणगढ़ के बाद नेछवा पंचायत समिति में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना. जनसुनवाई के दौरान करीब डेढ़ दर्जन शिकायतें दर्ज हुई. जिसको लेकर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के तहत किए जाने वाले कार्य के प्रगति की जानकारी ली. इसके अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.
इस दौरान लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार अमरसिंह व पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामधन डुडी, पालडी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि नन्दलाल शर्मा, मानासी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, कांग्रेस युवा नेता कैलाश ढाका, मनोज सैनी व लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी मौजूद रहें.
खबरें और भी हैं...
IAS टीना डाबी ने खास अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, ब्लू सूट में दिखी बेहद क्यूट
जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास
दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल