Shrimadhopur: सीकर के श्रीमाधोपुर थाना इलाके के दिवराला के डूंगजी वाली ढाणी में शनिवार को बिजली का करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 8 मजदूर घायल हो गए. जानकारी के अनुसार डूंगजी वाली ढाणी के पास रामगोपाल यादव का गोदाम का निर्माण कार्य चल रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मजदूर मशीन लेंडर लेकर जा रहे थे. इसी दौरान वहां ऊपर 11 हजार केवी की विद्युत लाइन गुजर रही थी. लेंडर का एंगल विद्युत लाइन से टच हो गया. जिसमें 3 मजदूर चपेट में आ गए. वहां खड़े और मजदूर उन्हें बचाने के लिए दौड़े तो 8 मजदूर और करंट की चपेट में आ गए.


ये भी पढ़ें- राजगढ़ विधायक के बेटे पर नाबालिग से रेप का आरोप, 5 के खिलाफ पोक्सो एक्ट में केस दर्ज


हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 8 मजदूर घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना के बाद तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ,नीमकाथाना एडिशनल एसपी रतनलाल भार्गव भी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है.