Sikar: जल निकासी की मांग को लेकर धरना जारी, आंदोलन तेज करने की दी धमकी
सीकर के नवलगढ़ रोड की जल निकासी की मांग को लेकर जारी धरना गुरूवार को लगातार 30 वें दिन भी जारी है. धरने पर बैठे एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. लोगों ने मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का आहवान किया और आंदोलन को और तेज करने की रणनीति बनाई.
Nawalgarh News: सीकर के नवलगढ़ रोड की जल निकासी की मांग को लेकर जारी धरना गुरूवार को लगातार 30 वें दिन भी जारी है. धरने पर बैठे एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. लोगों ने मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का आहवान किया और आंदोलन को और तेज करने की रणनीति बनाई.
यह भी पढ़ें: जयपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ एक्शन, 2 पिस्टल, 2 कट्टे और 40 जिंदा कारतूस बरामद
इस बारे में बीमार भंवरलाल जांगिड़ ने बताया कि नवलगढ़ रोड की जल निकासी की मांग को लेकर नवलगढ़ रोड संघर्ष समिति पिछले करीब 2 महीने से आंदोलनरत है. इलाके में हो रही इस समस्या को पहले कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया. पर किसी प्राकार की कोई कार्रवाई न होने के बाद इस रास्त को चुना. जिसमें 30 दिन से लगातार धरना शुरू किया गया. मांगों को मनवाने के लिए भंवर लाल तबियत खराब होंने के बाद भी वापस धरने पर ही आकर बैठ गए.
जांगिड़ ने कहा कि धरना स्थल पर मेरे साथी पूरा ध्यान रख रहे हैं. वही मामले में प्रशासन ने संघर्ष समिति को कहा है कि अगले बुधवार से यहां काम शुरू किया जाएगा लेकिन हमारा यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक कि हम यहां पर काम शुरू होते नहीं देखते हैं. जांगिड़ ने कहा कि यदि 7 दिन बाद बुधवार को भी काम शुरू नहीं होता है तो हमें मजबूरन इस लड़ाई को तेज करना होगा। ऐसे में यदि कोई भी नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
यह भी पढ़ें: IAS टीना डाबी को आईएएस प्रदीप गवांडे ने कैसे किया प्रपोज, जानिए कैसे हुई मुलाकात?