Neem Ka Thana: छात्रसंघ चुनाव के परिणाम के बाद जीत का जश्न, विधायक सुरेश ने प्रत्याशियों को दी बधाई
सीकर जिले के नीमकाथाना में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हुए. नीमकाथाना के कमला मोदी महिला महाविद्यालय पाटन के राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई का परचम लहराने के बाद विधायक आवास पर भी जश्न का माहौल बना रहा.
Neem Ka Thana: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हुए. नीमकाथाना के कमला मोदी महिला महाविद्यालय पाटन के राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई का परचम लहराने के बाद विधायक आवास पर भी जश्न का माहौल बना रहा. विधायक आवास पर विधायक सुरेश मोदी ने एनएसयूआई के सभी जीते हुए प्रत्याशियों को शुभकामनाएं प्रेरित की.
इस दौरान विधायक कार्यालय पर विधायक पुत्र सुमित मोदी, नरेश टेलर, बलवीर खेरवा, वीरेंद्र सहित अनेक कार्यकर्ता में जीते हुए प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही उन्हें मिठाई खिलाकर जीत की बधाई भी दी है. बता दें कि कमला मोदी महिला महाविद्यालय में एनएसयूआई पूरे पैनल पर जीत हासिल की, वहीं पाटन में इस बार पहली बार चुनाव संपन्न होने के बाद एनएसयूआई ने अपना कब्जा जमाया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के महाकुंभ भादवा मेले का कल से आगाज, सुबह चार बजे पंचामृत से होगा अभिषेक, सुरक्षा जाब्ता तैनात
कमला मोदी महिला महाविद्यालय में एनएससीआई से सरोज सैनी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आशा कुमारी, महासचिव पद पर साक्षी शर्मा, संयुक्त सचिव पद पर प्रियंका कुमावत निर्विरोध घोषित हुई. वहीं पाटन के राजकीय महाविद्यालय में कमलेश मीणा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, उपाध्यक्ष पद पर उपाध्यक्ष उमेश शर्मा और महासचिव पर नीतू यादव निर्वाचित हुई. इस दौरान विधायक कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सीकर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Ganesh Chaturthi 2022 : राजस्थान का वो गणेश मंदिर, जहां रोजाना प्रसाद के कटोरे में मिलता था सोना
Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ
जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा