Neem ka thana Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार है. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 25 नवंबर को वोटिंग हुई. नीम का थाना विधानसभा सीट राजस्थान की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीम का थाना विधानसभा सीट राजस्थान की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में आईएनसी ने जीत दर्ज की थी.इस बार नीम का थाना विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे,


यह जनता को तय करना है. हम आपके लिये लाये हैं.नीम का थाना विधानसभा सीट राजस्थान के सीकर जिले में आती है. 2018 में नीम का थाना में कुल 37 प्रतिशत वोट पड़े 2018 में आईएनसी से सुरेश मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रेमसिंह बाजोर को 13 वोटों के मार्जिन से हराया था.


राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की बात करें तो नीम का थाना विधानसभा सीट से नन्द राम गुजर-निर्दलीय,सुरेश कुमार शर्मा-निर्दलीय,सुरेश मोदी-कांग्रेस,प्रेमसिंह बाजौर-भाजपा,महेंद्र मांडिया-आप,रघुवीर सिंह तंवर-जेजेपी,गीता सैनी-बसपा से विधानसभा प्रत्याशी हैं. अब देखना होगा कि इस बार कौन जीत हासिल करता है.