Neem Ka Thana: गुहाला में टेलर की हत्या मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस गहनता से कर रही पूछताछ
सीकर जिले के नीम का थाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत गुहाला में टेलर की हत्या के मामले में सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
Neem Ka Thana: सीकर जिले के नीम का थाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत गुहाला में टेलर की हत्या के मामले में सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. सदर थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि टेलर की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डेहरा जोहड़ी निवासी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. मामले में मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि मृतक के बेटे सुभाष चंद ने पुलिस में रिपोर्ट दी थी कि उसके पिता गणपत सैनी की गुहाला बस स्टैंड पर कपड़े और सिलाई की दुकान है, जिसके पास ही भाई सुमेर ने भी रेडिमेड कपड़ों की दुकान कर रखी है. बुधवार शाम करीब चार-पांच बजे जब पिता दुकान पर काम कर रहे थे, तभी बंधावाला भोपतपुरा निवासी बनवारीलाल, नरेंद्र और सुनील और डेहरा जोहड़ी की ढाणी आडी निवासी मुकेश गुर्जर, सीताराम और अन्य लोग एक कार और बाइक पर सवार होकर आए, जिन्होंने आते ही गणेशराम के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस पर भाई सुमेर और स्टैंड पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़वाया.
इसके बाद वह अपने पिता और भाई को बाइक पर बिठाकर ढाणी मोतीसिंह वाली स्थित घर ले आया, इसके बाद आरोपी फिर करीब 7:30 बजे उसके घर पहुंच गए, जहां उन्होंने फिर पिता गणपतराम पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए परिजनों के साथ भी मारपीट की. बाद में वे गणपतराम को मारते-घसीटते हुए पास में स्थित एक कुएं के पास ले गए, जहां उसे उठाकर कुएं में फेंककर वे फरार हो गए. घटना के बाद नजदीकी लोगों ने पिता को कुएं से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें - PM Kisan Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि पर केंद्र सरकार की राज्यों से अहम बैठक, लिया ये फैसला
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं ग्रामीणों ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और करीब 7 घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया था. मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था. वहीं मामले में दूसरे आरोपी डेहरा जौहड़ी निवासी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर उसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.
सीकर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
बाथरूम से ही विद्या बालन ने शेयर कर दिया बाथटब का ऐसा वीडियो, लोग बोले- ऊ ला ला
जोधपुर की बेटी सुहासिनी ने रचा इतिहास, केंद्रीय मंत्री पिता का सीना हुआ चौड़ा
किसान नेता रामपाल जाट का शेखावत पर निशाना, कहा- ERCP पर विवाद करें खत्म और PM मोदी का वादा करें पूरा