Shri Renuka Ji Mela: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए आमदनी का जरिया बना श्री रेणुका जी मेला
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2515687

Shri Renuka Ji Mela: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए आमदनी का जरिया बना श्री रेणुका जी मेला

Shri Renuka Ji Mela: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में लगने वाला अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए आमदनी का जरिया बना है. मेला में महिलाओं ने खास पहाड़ी व्यंजन तैयार किए हैं.  

Shri Renuka Ji Mela: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए आमदनी का जरिया बना श्री रेणुका जी मेला

देवेंद्र वर्मा/सिरमौर: अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियां महिलाओं के लिए आमदनी का बड़ा जरिया बनी हुई हैं. प्रशासन द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंची महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय मेले के दौरान मुफ्त स्टॉल उपलब्ध करवाए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी इन महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाने के मकसद से मेले के लिए मुफ्त स्टॉल उपलब्ध करवाए गए हैं, जहां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी राज्य के अलग-अलग जिलों की सैकड़ों महिलाएं उत्पाद बेच रही है. यह है मेला अक्सर महिलाओं के लिए आजीविका का बड़ा जरिया बन जाता हैय

स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किए जाते हैं जो यहां विशेष रूप से प्रदर्शित किए गए हैं. महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर पहुंचकर लोग भी खूब खरीदारी कर रहे हैं, वहीं मेले के दौरान जिन महिलाओं ने यहां पहाड़ी व्यंजनों के स्टॉल लगाए हैं वह स्टॉल लोगों को खूब भा रहे हैं. लोग यहां पहुंचकर पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद ले रहे हैं.

स्कूल बसों, वैन और प्राइवेट बसों में ओवरलोडिंग करना पड़ेगा भारी, हो रही कार्रवाई

महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के पहाड़ी व्यंजन तैयार किया जा रहे हैं. लोग भी इन्हें खाने में खूब रुचि दिखा रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि यह मेला उनकी आजीविका का एक बड़ा जरिया बनता है. साथ ही महिलाओं को अपना एक टैलेंट दिखाने का भी अवसर प्रदान हो रहा है.
महिलाओं ने यह भी बताया कि जो पकवान उनके द्वारा यहां विशेष रूप से तैयार किए गए हैं वह पकवान अक्सर त्योहारों के समय घरों में बनाए जाते हैं. स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं महिलाओं ने मुफ्त स्टॉल उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन का भी आभार जताया.

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत अकेले सिरमौर जिला में करीब 4,000 महिलाओं के स्वयं सहायता समूह काम कर रहे है, वहीं प्रशासन के सहयोग से ये महिलाएं लगातार स्वावलंबन बनकर आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news