Sikar News: डॉ. रविन्द्र यादव पर आरोप, तीन नर्सिंग स्टाफ को किया गया एपीओ, संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
एएसआई औषधालय में पदस्थापित डॉ. रविन्द्र यादव द्वारा नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता और गाली गलौच का मामला सामने आया है. इस मामले में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है.
Sikar News: एएसआई औषधालय में पदस्थापित डॉ. रविन्द्र यादव द्वारा नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता और गाली गलौच का मामला सामने आया है. इस मामले में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है. ज्ञापन जिला अध्यक्ष नरेन्द्र यादव और सभाध्यक्ष झुथाराम सैनी के नेतृत्व में सौंपा गया है. संघ ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन करेंगे. डॉ. रविन्द्र यादव द्वारा तीन नर्सिंग स्टाफ को एपीओ भी किया गया था.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: आबकारी विभाग का सिस्टम 50 दिनों से ठप, गले की घंटी बना गया 'नया सॉफ्टवेयर'
नीमकाथाना में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ने जिला अध्यक्ष नरेन्द्र यादव व सभाध्यक्ष झुथाराम सैनी के नेत्तृत्व में ESI औषधालय नीमकाथाना में पदस्थापित डॉ. रविन्द्र यादव द्वारा नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता, गाली गलौच व तीन नर्सिंग ऑफिसर्स को अनाधिकृत रूप से किये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
जिला मन्त्री सरिता सैनी ने बताया कि उक्त डॉ यादव द्वारा आए दिन अपने अधीनस्थ कार्मिको से शराब पीकर गाली गलौच तथा अभद्र व्यवहार किया जाता है तथा तीन नर्सिंग अधिकारियों ( दिनेश यादव दिनेश कुमार सैनी, तथा दीपेश कुमार यादव) को बिना किस कारण के चिकित्सा निदेशालय जयपुर के लिए कर कार्यमुक्त किया गया जो कि डॉ रविन्द्र कुमार यादव प्रभारी अधिकारी ESI औषधालय नीमकाथाना के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है.
जिला अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने बताया कि जिला कलक्टर नीमकाथाना को लिखित शिकायत कर उक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ रविन्द्र यादव को अतिशीघ्र निलम्बित कर इनके द्वारा किये गये गैर कानूनी कृत्यों की जाँच करवाकर शक्त से शक्त कार्यवाही की जावे अन्यथा कर्मचारियों के रोष को देखते आन्दोलन करना पडेगा.
उन्होंने बताया कि बिना किसी कारण के तीन नर्सिंग अधिकारियों को एपीओ करने के सम्बन्ध में निदेशालय चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवायें ESI योजना जयपुर के निदेशक एवं पदेन उप सचिव डॉ खेलशंकर भारद्वाज द्वारा दिनाँक 17.11.2023 को भविष्य में किसी भी प्रकार की अशोभनीय भाषा एवं वार्ता का प्रयोग नहीं करने के सम्बन्ध में राजस्थान सेवा नियम 1958 के तहत 16 सीसीए के तहत डॉ रविन्द्र कुमार यादव प्रभारी अधिकारी ESI औषधालय नीमकाथाना के विरूद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई थी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!