Sikar: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर के इस गांव से शुरू की यात्रा, इस बीच की ये बड़ी घोषणाएं
सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के ढहरका बास गांव से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस पार्टी की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को शुरू किया. ढहरका बास गांव से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने 15 किलोमीटर की यात्रा शुरू की. इस मौके पर विकास कार्य की कई घोषणाएं की.
Sikar News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. साथ ही डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की 15 किलोमीटर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा आज ढहर के बास से शुरू की गई. यात्रा लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत क्षेत्र ओर शहर के हर वार्डो से गुजरेगी. इस यात्रा से कांग्रेस के नेता आम जनता के बीच जाकर विकास कार्यों व समस्याओ के समाधान की चर्चा करेंगे.
इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहां की इनको आपस में लड़ाने के लिए ही फुर्सत नहीं है. डोटासरा ने कहां कि जनता प्रजातंत्र में माई बाप होती है.
यात्रा के दौरान अनेक गांवों में पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा का माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रभारी केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, सीकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, नेछवा पंचायत समिति प्रधान संतरा देवी, ज़िला परिषद सदस्य बनवारीलाल ढाका अनेक जनप्रतिनिधि ओर कार्यकर्ता मौजूद थे.