प्रधानमंत्री मोदी 27 जनवरी को करेंगे छात्रों से परीक्षा पर चर्चा, स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आते ही छात्रों में तनाव की स्थिति सहज ही पैदा हो जाती है, छात्रों को टेंशन से बचने के लिए कई टिप्स दिए जाते हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को छात्रों से के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे.
सीकर: बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आते ही छात्रों में तनाव की स्थिति सहज ही पैदा हो जाती है, छात्रों को टेंशन से बचने के लिए कई टिप्स दिए जाते हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को छात्रों से के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. मोदी की 27 जनवरी को होने वाली परीक्षा पर चर्चा से पहले 24 जनवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. पेंटिंग प्रतियोगिता और छात्रों से परीक्षा पर चर्चा गैर राजनीतिक होगी. इसमें नहीं किसी पार्टी का झंडा और नहीं निशान होगा. प्रतियोगिता जन सहयोग से करवाई जाएगी.
सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक नागरिक के लिए जो छात्र के रूप में जीवन में आगे बढऩा चाहता के लिए इसके लिए एक्जाम वॉरियर्स पुस्तक लिखी है. इस पुस्तक में प्रधानमंत्री मोदी ने सफलता के 28 सूत्र दिए है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छात्रों से परीक्षा पर चर्चा से पहले 24 जनवरी को जिले की गैर सरकारी व सरकारी सहित सभी स्कूलों में छात्रों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी. यह प्रतियोगिता पूरी तरह से गैर राजनीतिक होगी. इसमें ना किसी पार्टी का झंडा होगा ना ही पार्टी का निशान होगा.
यह भी पढ़ें: यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज थीम पर जयपुर होगा विकसित, स्पेनिश शहर टोलेडो का दौरा कर लौटा भारतीय दल
पेंटिंग की थीम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी गई किताब से होगी
प्रतियोगिता में पेंटिंग की थीम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी गई पुस्तक में से ली जाएगी. इसके लिए 100 पुस्तकें विद्यालयों में पहुंचाई जाएगी शेष विद्यालयों में पुस्तक की पीडीएफ भेजेंगे. बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों बच्चों को व 10 टॉपर बच्चों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे. इसके साथ 25 बच्चों को भी प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे. प्रमाण पत्र भी प्रधानमंत्री कार्यालय से आया है.
जिले भर में पेंटिंग प्रतियोगिता सूचारू रूप से आयोजित हो इसके लिए वे टीम बना रहे हैं जो यह प्रतियोगिता आयोजित करवाएगी. प्रतियोगिता के लिए स्कूलों से संचालकों से भी सहयोग के लिए बात की गई है. उन्होंने स्कूली बच्चों से पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का आव्हान भी किया है. परीक्षा के दिनों में बच्चे तनाव में आ जाते हैं. बच्चे आसानी से तनाव से दूर रहे इसके बारे में प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को संबोधित करेंगे.