नीमकाथाना में कपड़ा व्यापारी राकेश जाखड़ के साथ लूट, व्यापारियों में छाया आक्रोश
सोमवार को व्यापारी अपनी दुकान मंगल कर अपने घर जा रहा था तभी ओवर ब्रिज के नीचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
Neem Ka Thana: सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के ओवरब्रिज के नीचे सोमवार को कपड़ा व्यापारी राकेश जाखड़ के साथ पिस्तौल की नोक पर हुई लूट का मामला अब तूल पकड़े लगा है. मामले में सुभाष मंडी के व्यापारियों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए एक मीटिंग आयोजित की, जिसमें 3 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सुभाष मंडी के व्यापारियों ने बंद का आह्वान किया.
सुभाष मंडी स्थित कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमकाथाना में इन दिनों व्यापारियों के साथ कई लूट की वारदातें सामने आ चुकी हैं. एक भी वारदात का पुलिस प्रशासन की ओर से खुलासा नहीं किया गया, जिससे व्यापारियों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि 3 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो सुभाष मंडी के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताएंगे.
यह भी पढे़ं- 'चांद बालियों' पर कहर ढाती नजर आई महरीन काजी, नहीं हटेगी हैंडसम IAS अतहर की भी नज़र
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापार महासंघ से मिलकर घटना को लेकर चर्चा की जाएगी और उनसे भी अपना सहयोग मांगा जाएगा. बता दें सोमवार को व्यापारी अपनी दुकान मंगल कर अपने घर जा रहा था तभी ओवर ब्रिज के नीचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
मामले को लेकर व्यापार महासंघ एवं सुभाष मंडी के व्यापारियों ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. व्यापारियों का कहना है कि 3 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया.
यह भी पढे़ं- Photos: सावन में घर लाएं ये चीजें, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन ही धन
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.