Sikar News: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में बाबा सीताराम बावड़ी आश्रम पर श्री महालक्ष्मी यज्ञ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा नौ दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ 1100 सौ महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ बावड़ी आश्रम से संपूर्ण शहर में भव्य कलश यात्रा निकालकर किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बावड़ी आश्रम से कलश यात्रा शुरू हुई. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारों से शहर को गूंजायमान कर दिया. शोभायात्रा में हाथी, घोड़े तथा बैंड बाजे अलग ही दृश्य बिखेर रहे थे. जगह-जगह पुष्प वर्षा से कलश यात्रा व शोभायात्रा का शहर वासियों ने स्वागत किया. शोभायात्रा में जीवंत झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही. दूर-दराज से आए संत भी शोभायात्रा में शामिल हुए.


राम राजा, महालक्ष्मी व गणेश जी की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया. कलशयात्रा के दौरान बजरंगदल व विहिप के कार्यकर्ताओं ने लाठी चलाना, चकरी चलाना आदि करतबों का प्रदर्शन किया. यात्रा के दौरान श्रीमठ पंचगंगा घाट काशी-बनारस के रामानंदाचार्य पीठ जगद्गुरू रामनरेशाचार्य महाराज भी मौजूद रहे. बावडी आश्रम महंत व महामंडलेश्वर ओंमकार दास महाराज ने बताया कि 10 मार्च रात्री 8 बजे से गौ भक्त व प्रख्यात भजन गायक प्रकाश दास महाराज भजनों की प्रस्तुति देंगे.


11 मार्च को रात आठ बजे से कवि सम्मेलन, 12 मार्च को रात आठ बजे से जादुगर आर के सोनी के द्वारा जादू का शो, 13 मार्च रात 8 बजे से भर्तहरी नाटक का मंचन, 14 मार्च रात आठ बजे से सामूहिक दीप यज्ञ, 15 मार्च को रात आठ बजे से फागोत्सव, 16 मार्च को रात 8 बजे भामाशाह व कार्यकर्ता सम्मान व 17 मार्च को संत विदाई, पूर्णाहुति व विशाल भंडारा का आयोजन होगा.


इस यात्रा के दौरान यात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए थानाधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने कलश यात्रा रूट पर अलग अलग चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की. सीएलजी सदस्यों के साथ-साथ अलग-अलग धार्मिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया. वही कलश यात्रा के दौरान श्रीमाधोपुर शहर से अलावा भी अन्य पुलिस जाप्ता लगाया गया.