लक्ष्मणगढ़: पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस, नन्हीं बालिकाओं ने काटा केक
International Girl Child Day: लक्ष्मणगढ़ के पंचायत समिति सभागार में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नौ नन्हीं बालिकाओं ने केक काटा.
Laxmangarh: राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ के पंचायत समिति सभागार में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामधन डुडी, महिला अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर निर्मला और समाज कल्याण विभाग के यादव शास्त्री सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं उपस्थित रहीं.
आयोजित कार्यक्रम में बेटी बचाओ की थीम पर महेन्दी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया. साथ ही नन्हीं बालिकाओं का माला पहनाकर और वस्त्र देकर सम्मान किया गया. इस मौके पर नन्हीं बालिकाओं को एक पौधा भी वितरित किया गया.
अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. आयोजित कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ विशेष पर महेन्दी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शालिनी पारीक, द्वितीय स्थान पर नन्दनी सैनी और तृतीय स्थान पर नीतू रही. जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावना, द्वितीय स्थान पर नन्दनी चेजारा और तृतीय स्थान पर सुशीला रही, जिन्हें प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें - Kota: बेमौसम हुई बारिश से 2 लाख हेक्टेयर की फसल गली, 700 करोड़ रुपए का नुकसान, अब दिवाली भी मनेगी काली
इस दौरान कार्यक्रम में नौ नन्हीं बालिकाओं ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा ने कहा कि अगर समाज को आगे बढ़ाना है, तो बेटियों और महिलाओं को शिक्षित करना जरूरी है.
साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त होने की आवश्यकता है. शेखावाटी में लिंग अनुपात बहुत कम है, जो एक चिंता का विषय है. हालांकि शेखावाटी क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में आगे है. इस मौके पर कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी रामधन डुडी, महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाइजर निर्मला और समाज कल्याण विभाग के यादव शास्त्री सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही.
खबरें और भी हैं...
निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल
बेनीवाल पर 3 साल पहले हुए हमले को लेकर अब FIR दर्ज, आरोपियों में पहला नाम हरीश चौधरी
PM मोदी आएंगे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, प्रस्तावित दौरे को लेकर BJP की तैयारियां तेज