Sikar: नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- गहलोत सरकार का जाना तय, नियंत्रण समाप्त हो रहा और अपराधियों के हौसले बुलंद
Sikar: नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा,सरकार का जाना तय है.जैसे-जैसे कार्यकाल समाप्ति की ओर सरकार का नियंत्रण समाप्त हो रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.बाड़मेर की घटना के लिए सरकार की लचर व्यवस्था को बताया जिम्मेदार.
Sikar: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार सीकर आगमन पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का आज भाजपाइयों की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी पूर्व विधायक रतन जलधारी पूर्व विधायक केडी बाबर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा सहित काफी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सभी ने राजेंद्र राठौड़ को माला पहनाकर स्वागत किया राठौड़ ने इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बाड़मेर की घटना सरकार के लचर तंत्र के कारण हुई है, इस तरह की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सरकार का कार्यकाल समाप्ति की ओर है.
सरकार का नियंत्रण पुलिस प्रशासन पर समाप्त होता जा रहा है. आए दिन अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. राठौड़ ने कहा कि बजट की घोषणा थोथी साबित होगी. जिलों की जिस तरह से घोषणा की गई है.
उनकी की क्रियांनवती पर संदेह है, उन्होने कहा कि सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए महंगाई के नाम पर कैंप लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन जनता कांग्रेस सरकार की सच्चाई को जान गई है और इस कांग्रेस सरकार का जाना तय है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Good News: 6 आदिवासी महिलाओं के आइडिया ने बदल दी जिंदगी, 54 लाख सेनेटरी पैड का मिला ऑर्डर