Barmer news: दलों में घमासान, परिजनों में आक्रोश, आखिर कब उठेगी बिटिया की अर्थी ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1645460

Barmer news: दलों में घमासान, परिजनों में आक्रोश, आखिर कब उठेगी बिटिया की अर्थी ?

Barmer news: दलित विवाहिता के साथ दुष्कर्म के बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाकर हत्या कर दी गई थी,  इस पर अब सियासत शुरू हो गई हैं. BJP और Congress दोनों में परीजनों की मदद को लेरक होड़ लगी है, और एक दूसरे पर जमकर पलटवार किअ जा रहे हैं.

Barmer news: दलों में घमासान, परिजनों में आक्रोश, आखिर कब उठेगी बिटिया की अर्थी ?

Barmer news: सरहदी बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में दलित विवाहिता के साथ दुष्कर्म के बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाकर हत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस पर अब सियासत शुरू हो गई हैं. परिजन, समाज व भाजपा के लोग लगातार प्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवजा व न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं वहीं पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत में भाजपा पर लाश पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Nagaur news: कुचामन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई,  10 लाख की फिरोती मांगने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म पीड़िता की मौत के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजनों ने शव उठाने को लेकर अभी तक सहमति नहीं जताई है और शव को जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है परिजनों व भाजपा द्वारा एक करोड़ मुआवजे व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. शनिवार सुबह से ही परिजन व समाज के लोग महात्मा गांधी अस्पताल मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे थे. दोहपर बाद वहां से सभी लोग बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर पहुंच गए और एसडीएम ऑफिस के आगे ही सैकड़ों की संख्या में लोग धरने पर बैठ कर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- Ranthambore: बाघिन रिद्धी ने जंगली सूअर पर हमला कर बनाया शिकार, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

इस दौरान एक करोड़ मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग नहीं माने जाने तक शव को नहीं उठाया जाएगा साथ ही समाज व भाजपा के लोगों ने कल रविवार को बालोतरा कस्बा बंद करवाने का आव्हान किया है. पर भाजपा के पूर्व प्रदेशध्यक्ष सतीश पूनिया भी कल बालोतरा उग्र प्रदर्शन करने के लिए आ रहे हैं जिसके बाद पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने भाजपा पर शव पर राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया है. विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि यह लोग हनुमान जयंती के नाम पर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Alwar news: विधायक संजय शर्मा ने इस मांग को लेकर CM गहलोत को लिखा पत्र, पढ़े

परिवार व समाज के लोगों से मैंने सुबह जोधपुर मोर्चरी के आगे वार्ता की और ₹25लाख की आर्थिक सहायता का आश्वासन भी दिया लेकिन भाजपा के लोगों ने गरीब लोगों को भड़का दिया उसके बाद सहमति नहीं बनी. मैं भाजपा के लोगों को कहना चाहता हूं कि मैं आगे बढ़ कर पीड़ित परिवार को व्यक्तिगत ₹5लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा करता हूं आप लोग भी अपनी ओर से सहायता राशि की घोषणा करें पीड़ित परिवार की मांग के अनुसार उनकी मदद हो जाएगी. लेकिन वह लोग पीड़ित परिवार की मदद करने के बजाय शव पर राजनीति कर रहे हैं. जो गलत और निंदनीय है. विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि पीड़ित गरीब परिवार के लिए मैं भामाशाह व उद्योगपतियों के आगे मुझे भीख भी मागनी पड़ेगी तो मागूंगा.

Trending news